Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षामित्रों से मांगा स्पष्टीकरण

बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षामित्रों से मांगा स्पष्टीकरण

 

ग्रीष्मकालीन अवकाश holiday के बाद खुले स्कूलों school का पहले दिन गुरूवार को बीएसए BSA राहुल मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया। 21 विद्यालयों के निरीक्षण में 4 शिक्षा मित्र व दो अनुदेशक अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।


 गुरूवार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने ग्राष्मकालीन अवकाश holiday के बाद खुले स्कूलों school का औचक निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि कुल 21 विद्यालयों vidyalaya का निरीक्षण किया गया। जिसमें विकासखंड ऊन के 7, विकासखंड कैराना के 8, विकासखंड कांधला के 2, विकासखंड शामली के 3 एवं नगर क्षेत्र शामली के एक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। विद्यालयों में 4 शिक्षा मित्र shikshamitra एवं दो अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए। जिनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। अध्यापकों techers को बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों की निरंतर उपस्थिति एवं प्रतिदिन प्रार्थना सभा के समय योगाभ्यास कराने के लिए निर्देश दिए गए। उन्होने कहा कि यदि कोई भी शिक्षक बच्चों की पढाई में लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts