फर्जी टीईटी प्रमाणपत्र के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी पाने वाले 9 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया
इटावा। अंक पत्रों के सत्यापन के बाद बीएसए BSA उमानाथ ने इन शिक्षकों teachers का वेतन पहले ही रोक दिया था। अब वेतन की वसूली के आदेश जारी किए हैं। बीएसए BSA ने बताया कि वर्ष 2016-17 में नियुक्त पाने वाले सभी शिक्षकों teacher के टीईटी समेत अन्य अंकपत्र, प्रमाण पत्रों की जांच के आदेश शासन दिए थे।
जांच के लिए एडीएम और एएसपी की एक समिति बनाई गई थी। जांच में नौ शिक्षकों teachers के टीईटी अंक पत्रों ऑनलाइन रिकार्ड पर नहीं मिले। सत्यापन की रिपोर्ट Report करीब डेढ़ वर्ष पहले आ गई थी। उसी समय बीएसए BSA ने सभी का वेतन रोक दिया था।जांच समिति ने किसी वरिष्ठ विभागीय अधिकारी से टीईटी TET प्रमाणपत्र के सत्यापन की सिफारिश की थी। बीएसए BSA ने 5 अगस्त 2021 खंड शिक्षा अधिकारी भरथना अवनीश कुमार को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज कार्यालय भेजा था।तीन माह बाद 18 नवंबर 2021 को पंजीकृत डाक से रिकार्ड बीएसए BSA भेजा गया। इसमें अनुपम यादव, ममता यादव और दीक्षा तिवारी को अनुत्तीर्ण बताया गया। प्रदीप सिह यादव, रवींद्र सिंह, अजय प्रताप सिह, विवेक कुमार, आशुतोष यादवख् प्रेमलता को उत्तीर्ण दर्शाया गया।आनलाइन सत्यापित में एक भी शिक्षक के टीईटी TET अंकपत्र नहीं मिला। 15 मार्च March 2022 को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी से पुन: वस्तु स्थिति से अवगत कराने के लिए कहा। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी BIO ताखा उपेंद्र भारती को भेजा गया।सचिव कार्यालय ने रिकार्ड न देकर आनलाइन सत्यापन के लिए ही कहा। 8 मई को जिला समिति की बैठक में आनलाइन रिपोर्ट मांगी गई। आठ जून को आनलाइन सत्यापन आख्या प्रस्तुत की गई। जिसमें प्रेमलता, अनुपम यादव, ममता, रवींद्र सिंह, अजय प्रताप सिंह, दीक्षा तिवारी, विवेक कुमार, आशुतोष यादव, प्रदीप के टीईटी TET अंकपत्र आनलाइन नहीं मिले। इसके बाधार पर इन नौ शिक्षकों teachers की सेवा समाप्त का निर्णय लिया गया।
0 تعليقات