SSC सीजीएल-2022 में रिकॉर्ड 37,409 पदों पर भर्ती होगी

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2022 भर्ती में रिकॉर्ड 37409 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। एसएससी के इतिहास में पहले कभी सीजीएल में इतने अधिक पदों पर भर्ती नहीं हुई। आमतौर पर सीजीएल में आठ से नौ हजार पदों पर भर्ती होती थी।


रिक्तियों का ब्योरा वेबसाइट पर उपलब्ध आयोग ने रिक्तियों का ब्योरा वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इसका अंतिम परिणाम किसी भी दिन जारी हो सकता है। इससे पहले आयोग ने सितंबर में तकरीबन 20 हजार पदों पर भर्ती की संभावना जताई थी। लेकिन केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों से रिक्त पदों की जो सूचना मिली है वह तकरीबन दोगुनी हो गई है।

इनमें 15982 पद अनारक्षित, 8719 ओबीसी, 5776 एससी, ईडब्ल्यूएस 3937 और एसटी के 2997 पद हैं। इसमें सर्वाधिक 19676 पद डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट या सॉर्टिंग असिस्टेंट के हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस में टैक्स असिस्टेंट के 3140, रक्षा मंत्रालय के तहत मिलिटरी इंजीनियरिंग सर्विस में सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 2752, भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) के अधीन कार्यालयों में ऑडिटर के 2295 और अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंट के 1470 पदों पर भर्ती होगी।

सेंट्रल एक्साइज में भी होगी भर्ती सीएजी के अधीन भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षक विभाग में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर ग्रुप बी के 1260 पद हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स में इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज के 1113 जबकि सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सर्विस में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 982 पद हैं।

Tag : up teacher vacancy 2022 in hindi,up primary teacher vacancy 2022,up teacher vacancy latest news,up primary teacher vacancy 2022 latest news,95000 teacher vacancy in up,upcoming teacher vacancy in up 2022-23,up teacher vacancy 2022 official website,up primary teacher salary