प्रतापगढ़। जिले के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक बगैर अवकाश लिए ही अनुपस्थित रहते हैं। टास्क फोर्स की जांच में खुलासा होने पर बीएसए ने 33 शिक्षक, 34 शिक्षामित्र, तीन अनुदेशक और दो अनुचरों के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है।
सीडीओ ने जिले में गठित टास्क फोर्स को सक्रिय कर दिया है। 20 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच स्कूलों में हुए निरीक्षण में 33 शिक्षक, 34 शिक्षामित्र, तीन अनुदेशक और दो अनुचर स्कूलों से बगैर अवकाश लिए ही अनुपस्थित मिले। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि इन शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और कर्मचारियों के मानदेय और वेतन भुगतान पर रोक लगा दी गई है। इनसे एक सप्ताह के अंदर खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से स्पष्टीकरण भी तलब किया है।
0 تعليقات