Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फर्जी नियुक्ति पाने वाले 69 शिक्षकों का रोका जाएगा वेतन

 प्रयागराज : सैम हिग्गिनबाटम कृषि  प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान विश्वविद्यालय (शुआट्स) में गलत दस्तावेजों से ग्रांट इन एड पदों पर नियुक्ति पाने वाले 69 शिक्षकों की मुश्किल बढ़ गई है। शासन ने फर्जी नियुक्ति के आरोपों में घिरे शिक्षकों का वेतन शासन का निर्णय होने तक रोकने का आदेश संयुक्त कृषि निदेशक को दिया है।



 इसके साथ फरारी के दौरान की अवधि को विशेष अवकाश दिखाकर वेतन लेने वाले अधिकारियों और शिक्षकों के वेतन में कटौती और वसूली होनी तय है। शासन की ओर से जारी पत्र में शुआट्स के  कुलसचिव द्वारा शिक्षक-कर्मियों के बकाया   वेतन भुगतान की मांग का हवाला देते हुए  आदेश जारी किया गया है।



संयुक्त निदेशक  कृषि को निर्देश दिया गया है कि शुआट्स  अवकाश नियमों के आधार पर विश्वविद्यालय  के अधिकारियों और शिक्षकों का अवकाश  स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करें, इसी आधार  पर वेतन देने अथवा न देने का निर्णय करे।  इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह रही कि डा.  आरबी लाल, विनोद बी लाल, स्टीफन दास,  राबिन प्रसाद ने जेल एवं फरारी में बिताए दिनों  को अवकाश मानकर वेतन प्राप्त कर लिया था।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts