उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ श्रावस्ती के जिलाध्यक्ष विनय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में जनपदीय कार्यसमिति द्वारा ऐप्प के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी का विरोध किये जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह को दिया गया।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि डिजिटाइजेशन के नाम पर शिक्षकों को टेबलेट के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी, प्रधानाध्यापक के नाम से सिम खरीदने जैसी बाध्यता न रखी जायेगी। यदि इस कारण से किसी शिक्षक पर कार्यवाही होती है तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस दौरान मंत्री सत्य प्रकाश वर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील दत्त शुक्ला, दिवाकर प्रताप सिंह, गंगाराम यादव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 تعليقات