लखनऊ। यूनिट हेडक्वार्टर कोटा के तहत अग्निवीर भर्ती रैली का कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (सीईई) दस मार्च को रेजिमेंटल सेंटर बरेली में होगा। एडमिट कार्ड नौ मार्च को जारी किए जाएंगे।
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ट्रेड्समैन और अग्निवीर क्लर्क (कार्यालय सहायक) श्रेणियों के लिए बीते वर्ष दिसंबर में भर्ती रैली हुई थी। इस भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का फिजिकल व मेडिकल कराया गया था।
0 Comments