Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पीसीएस परीक्षा पर असमंजस से लाखों छात्रों की तैयारी प्रभावित

 प्रयागराज। पीसीएस परीक्षा दो दिन कराने के प्रस्ताव के विरोध में सोशल मीडिया पर अभियान चलाने के बाद अभ्यर्थियों ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में ज्ञापन देकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की। अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा पर असमंजस से तैयारी प्रभावित हो रही है।

आयोग के कैलेंडर में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 27 अक्तूबर को होनी थी। पर्याप्त संख्या में केंद्र नहीं मिलने के कारण आयोग ने दो दिन 26 और 27 अक्तूबर को परीक्षा कराने की तैयारी की। अब आयोग सात एवं आठ दिसंबर को पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा प्रस्तावित की है। पीसीएस के 220 पदों पर भर्ती के लिए 5,76,154 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। ज्ञापन देने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग ने न तो प्रवेश पत्र जारी किए हैं और न ही परीक्षा के आयोजन को लेकर अधिकृत रूप से स्थिति स्पष्ट की है। ऐसे में आवेदन करने वाले लाखों अभ्यर्थियों की तैयारी प्रभावित हुई है। अभ्यर्थी चाहते हैं कि आयोग जल्द ही स्थिति स्पष्ट करे और एक ही दिन में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा कराए। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय का कहना है कि आयोग की निष्क्रियता से

उहापोह की स्थिति बनी हुई है। ब्यूरो

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts