Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दूसरे के प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे 5 शिक्षक बर्खास्त

 श्रावस्ती। दूसरे के प्रमाणपत्र पर बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात पांच सहायक शिक्षकों को सोमवार देर शाम बीएसए अजय कुमार गुप्ता ने बर्खास्त कर दिया। जून में भी फर्जी दस्तावेज पर नौकरी कर रहे पांच शिक्षकों को बर्खास्त किया गया था। पांच और शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच चल रही है।



बीएसए ने बताया कि जमुनहा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय ददौरा के सहायक अध्यापक विनोद कुमार, प्राथमिक विद्यालय नगईगांव के सतीश, त्रिलोकपुर के राहुल वर्मा

व प्राथमिक विद्यालय जोगन भरिया के कर्मवीर सिंह, लक्ष्मनपुर मजगवां के सुमित शर्मा के विरुद्ध 2017 में शिकायत मिली थी कि सभी दूसरे के प्रमाणपत्र पर नौकरी कर रहे हैं। जांच में आरोप सही मिले। सभी को कारण बताओ नोटिस दिया गया, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की गई। 

बर्खास्त शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही उनसे अब तक प्राप्त किए वेतन की रिकवरी भी की जाएगी। शेष शिक्षकों की जांच अभी जारी है। - अजय कुमार गुप्ता, बीएसए

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts