Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

माध्यमिक के तदर्थ शिक्षकों का वेतन जारी न होने पर जताई नाराजगी

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने न्यायालय के आदेश के बाद भी अभी तक माध्यमिक के एडेड कॉलेजों में तैनात रहे लगभग 2200 तदर्थ शिक्षकों का वेतन न जारी करने पर नाराजगी जताई है। संघ ने सरकार का इस तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए जल्द से जल्द वेतन जारी करने की मांग की है।



संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि संगठन लगातार इस तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहा है। कई आदेश के बाद भी शिक्षा अधिकारियों की उदासीनता के चलते सितंबर 2023 से अधिकारियों की मनमानी के कारण वर्ष 2000

तक नियुक्त 2200 से अधिक तदर्थ शिक्षकों को भुगतान नहीं किया गया है। इसकी वजह से इन शिक्षकों के सामने अपने परिवार को चलाने का संकट भी खड़ा है।

शिक्षक विभाग के अधिकारियों की गलतियों का खामियाजा भुगतने को विवश है। उन्होंने कहा कि न्यायालय और विभागीय आदेश के तहत सभी तदर्थ शिक्षकों को एरियर के साथ नियमित वेतन भुगतान किया जाए। वेतन का भुगतान नहीं होने से शिक्षकों में काफी नाराजगी है।

उन्होंने इस मामले में सक्षम अधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप कर रुका वेतन का जल्द भुगतान कराने की मांग की है

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts