लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई मंगलवार 12 नवंबर को होगी। यह सुनवाई 15 नवंबर को प्रस्तावित थी।
- आओ ज्ञान बढ़ाएं.: जानकारी बेसिक की जो हर शिक्षक को जानना है जरुरी
- समायोजन रद्द, सस्पेंड शिक्षकों की बहाली भी अटकी
- जब तक विभागीय आदेश न आये प्रक्रिया जनपद स्तर से गतिमान रहेगी
- समायोजन विशेष: विद्यालय विकल्प का ऑप्शन पोर्टल पर ऑनलाइन हो गया है..
- बीएलओ कार्य की आड़ में मौज काट रहे कुछ शिक्षक-अनुदेशक और शिक्षामित्र, बेपटरी हो रहीं व्यवस्थाएं
- टीचर्स के लिए एक बहुमूल्य संकलन, जो आपको रोजाना प्रार्थना सभा के सेशन में आ सकता है बहुत कम
- पेंशनरों का घर बैठे बनेगा जीवित प्रमाण पत्र, नहीं लगाने होंगे विभागों के चक्कर
- हाल- ए- बेसिक : साल में 365 दिन, शिक्षकों ने ले लिया 400 दिन का सीसीएल और मेडिकल
सुनवाई पहले होने के कारण आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने सोमवार को बैठक कर आगे की रणनीति बनाई। साथ ही उम्मीद जताई कि उन्हें जल्द ही न्याय मिलेगा। सुप्रीम कोर्ट में यह मामला अक्तूबर से चल रहा है। सीजेआई की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने इस मामले की एक सुनवाई हुई है। इसके बाद से इस पर डेट लग रही है। दिवाली से पहले इस मामले में अगली तिथि 15 नवंबर को प्रस्तावित हुई थी। किंतु अब यह 12 नवंबर को ही लग गई है। पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप व प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह ने बैठक में कहा कि वह 2020 से इस मामले की लड़ाई लड़ रहे हैं। ब्यूरो
0 تعليقات