गोंडा के परिषदीय विद्यालय की दो शिक्षिकाओं ने महिला आयोग में इंचार्ज अध्यापक के खिलाफ अश्लील हरकतें करने की शिकायत की है।
- परीक्षा एक दिन में कराने और नॉर्मलाइजेशन निरस्त करने का नोटिस लेकर ही उठेंगे छात्र
- कई स्कूल एक शिक्षक तो कई शिक्षामित्र के सहारे
- टीजीटी शिक्षकों की पदोन्नति अटकी, फाइल हुई वापस
- UPSC Revised Exam Calendar 2025… हुआ जारी
- हेडमास्टर समायोजन पर विभाग ने जवाब के लिए समय मांगा..
- हेडमास्टर समायोजन पर विभाग ने जवाब के लिए समय मांगा..
- 31 दिसंबर 2000 के पूर्व के तदर्थ/अल्पकालिक शिक्षक नियमितीकरण के सम्बन्ध में
- रिटायरमेंट तक जुड़ेगा अब अर्जित अवकाश
इस संबंध में BSA से लेकर
प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा तक से
शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई
नहीं हुई। आयोग सदस्य रितु शाही
ने शिक्षिकाओं को कार्यवाही के लिए
आश्वस्त किया है।
0 تعليقات