आओ ज्ञान बढ़ाएं...
प्रश्न 1- SMC मीटिंग के लिए माह में कौन सा दिन निर्धारित है?
उत्तर- माह के पहले बुधवार को प्रातः 10:30 से 12:30 तक।
प्रश्न 2- PTM के लिए माह में कौन सा दिन निर्धारित है?
उत्तर- जनवरी,अप्रैल,जुलाई और अक्टूबर माह में दूसरे सोमवार को।अर्थात प्रत्येक तीसरे माह में प्रातः 11 से 12 बजे तक होगी।
प्रश्न 3- संकुल मीटिंग के लिए माह में कौन सा दिन निर्धारित है?
उत्तर-माह के तीसरे मंगलवार को विद्यालय अवधि के बाद।
प्रश्न 4- इंचार्ज/हेड की ब्लॉक पर BEO के साथ मीटिंग के लिए कौन सा दिन निर्धारित है?
उत्तर- माह के अंतिम शनिवार को विद्यालय अवधि के बाद brc पर सूक्ष्म जलपान😊🩷 के साथ होगी।
प्रश्न 5- तहसील दिवस के लिए माह में कौन कौन सा दिन निर्धारित है?
उत्तर- माह के पहले और तीसरे शनिवार को।
प्रश्न 6- सार्वजनिक बैंकों में किस दिन बंदी रहती है?
उत्तर- माह के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक पूर्णतया बन्द रहते हैं।
प्रश्न 7- बेसिक के कार्यालय यथा BRC, BSA कार्यालय,लेखा कार्यालय में माह में सार्वजनिक अवकाश के अतिरिक्त और किस दिन अवकाश रहता है?
उत्तर- माह के दूसरे शनिवार (SECOND SATURDAY) को।
प्रश्न-8 परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण(NAS)परीक्षा कब आयोजित होगी?
उत्तर- 4 दिसंबर 2024 को चयनित विद्यालयों में कक्षा 3,6 और 9 के बच्चों के लिए आयोजित होगी।
कक्षा तीन के विद्यार्थियों को 90 मिनट में 45 सवालों का जवाब देना होगा। भाषा हमारे आसपास की दुनिया व गणित विषय के 15-15 सवालों के जवाब देने होंगे। कक्षा छह के विद्यार्थियों को 51 सवालों का जवाब 90 मिनट में देना होगा। भाषा के 15 प्रश्न और हमारे आसपास की दुनिया व गणित के 18-18 सवाल पूछे जाएंगे। कक्षा नौ के विद्यार्थियों को 120 मिनट में 60 सवालों का जवाब देना होगा।
प्रश्न-9 NAT परीक्षा किन तिथियों में आयोजित की जाएगी?
उत्तर-
> ●मण्डल-लखनऊ,अयोध्या, प्रयागराज,सहारनपुर,कानपुर,बरेली👇
👉25 नवम्बर 2024 को कक्षा 1 से 3 के लिए
👉 26 नवंबर 2024 को कक्षा 4 से 8 के लिए
> ●मण्डल-गोरखपुर,वाराणसी, चित्रकूट,मेरठ,अलीगढ़,झांसी👇
👉27 नवम्बर 2024 को कक्षा 1 से 3 के लिए
👉 28 नवंबर 2024 को कक्षा 4 से 8 के लिए
> ●मण्डल-देवीपाटन, मुरादाबाद,आजमगढ़,आगरा,बस्ती,मिर्जापुर 👇
👉29 नवम्बर 2024 को कक्षा 1 से 3 के लिए
👉 30 नवंबर 2024 को कक्षा 4 से 8 के लिए
NAT : एक से तीन के छात्रों की OMR शीट भरेंगे शिक्षक जबकि कक्षा चार से आठ के छात्रों को खुद ओएमआर शीट को भरना होगा।
आपका दिन मंगलमय हो.!🙏🙏🙏
0 Comments