Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रधानाध्यापक और शिक्षिका निलंबित तीन अन्य शिक्षकों की रोकी वेतन वृद्धि

 फिरोजाबाद। नारखी के प्राथमिक स्कूल मोहम्मदी के शौचालय में कक्षा एक का छात्र कई घंटे बंद रहने के मामले में बीएसए ने सख्ती दिखाई है। शिक्षकों की लापरवाही पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक, कक्षा एक में तैनात शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। वहीं, तीन अन्य शिक्षकों की अस्थाई वेतन वृद्धि रोक दी है। वहीं शिक्षामित्र को चेतावनी दी गई है।



गांव कंचनपुर टूला निवासी अवनीश कुमार का छह वर्षीय बेटा अंश प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदी स्कूल में कक्षा एक में अध्ययनरत है। बीते सोमवार को दोपहर तीन बजे छुट्टी होने के बाद प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं और शिक्षामित्र अपने घर चले गए थे। इस दौरान अंश स्कूल परिसर में
बने शौचालय में बंद रह गया था। पिता के खोजबीन करने के बाद शाम 5:30 बजे उसे शौचालय से निकाला गया था। ग्रामीणों ने शिक्षकों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा किया था। वहीं दूसरे दिन भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था।
खंड शिक्षाधिकारी उपेंद्र सिंह ने प्रधानाध्यापक के निलंबित करने की संस्तुति करते हुए बीएसए को रिपोर्ट भेजी थी। इसके बाद बीएसए ने सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था। बीएसए आशीष कुमार पांडेय ने बताया कि प्रधानाध्यापक प्रवीन कुमार शर्मा, कक्षा एक में तैनात शिक्षिका नाजिश फात्मा को निलंबित कर दिया है। वहीं शिक्षक राजेश कुमार, राजकुमार और बृज प्रताप की एक अस्थाई वेतन वृद्धि रोकते हुए शिक्षामित्र सरिता को चेतावनी दी है

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts