पीसीएस और आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षाएं दो दिन आयोजित कर इन परीक्षाओं में मानकीकरण (नॉर्मलाइजेशन) लागू करने के खिलाफ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के बाहर प्रतियोगी छात्रों का धरना बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शन के दौरान कुछ छात्रों ने आयोग की ओर जाने की कोशिश की। रोके जाने पर छात्रों और पुलिसकर्मियों में नोकझोंक हुई।
- UP TET EXAM 2024 : यूपी टीईटी के लिए नया आयोग भी हुआ विफल, अब कैसे होगा नोटिफिकेशन जारी?
- तैयार हो जाइए! उत्तर प्रदेश में शिक्षकों को मिलने वाला है इनाम, प्रत्येक जिले से दो-दो अध्यापकों के मांगे गए नाम
- थप्पड़बाज टीचर का जुल्म तो देखिए… 4 साल के मासूम पर शिक्षिका ने जमकर बरसाए थप्पड़, CCTV फुटेज का नजारा देख सब रह गए सन्न
- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों का धरना
- UP TET EXAM 2024 : यूपी टीईटी के लिए आयोग के ऊपर बैठी कमेटी, बर्खास्त किया जाएगा नया आयोग!
- शिक्षिका को स्कूल में पढ़ाना ही होगा, प्राथमिक विद्यालय की इकलौती शिक्षिका की प्रतिनियुक्ति की प्रक्रिया होगी रद्द
- ज्ञापन : बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश नियंत्रणाधीन विद्यालयों में कार्यरत भारांक रहित शिक्षकों के अंतर्जपदीय स्थानांतरण हेतु नीति में परिवर्तन का अनुरोध विषयक
आदोंलनरत छात्र बुधवार सुबह से ही गेट पर जोश में दिखे। छात्रों ने शाम को आयोग दफ्तर के सामने कैंडल मार्च किया। सबने कहा कि जब तक आयोग फैसला वापस नहीं लेता, आंदोलन जारी रहेगा। दोपहर में आयोग के गेट नंबर दो के सामने की सड़क पर बैरिकेडिंग से अंदर धरनास्थल की ओर जा रहे छात्रों को पुलिस ने रोक दिया। छात्रों का आरोप है कि पुलिसकर्मी उनसे आईकार्ड मांग रहे थे व नाम लिखने के साथ ही फोटो खींच रहे थे। इसे लेकर तीखी नोंकझोंक हुई। धरना दे रहे दर्जनों छात्र वहां पहुंच गए। बात बिगड़ती देख पुलिसकर्मी पीछे हटे, तब मामला शांत हुआ।
0 تعليقات