Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

तैयार हो जाइए! उत्तर प्रदेश में शिक्षकों को मिलने वाला है इनाम, प्रत्येक जिले से दो-दो अध्यापकों के मांगे गए नाम

 लखनऊ। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों school में डिजिटल माध्यम से विद्यार्थियों को पढ़ाई कराने को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे शिक्षक teacher जो आनलाइन माध्यम से पढ़ाई करा रहे हैं, छात्रों का पंजीकरण व उनकी नियमित उपस्थिति आनलाइन दर्ज कर रहे हैं, सूचनाओं information का आदान-प्रदान व विद्यालय प्रबंधन में डिजिटल Digital माध्यम का अधिक से अधिक प्रयोग कर रहे हैं उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा।

mahanideshk 1

जिलों से मांगे गए नाम

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से सभी जिलों District से 30 नवंबर तक सर्वश्रेष्ठ दो-दो शिक्षकों teacher के नाम राज्य स्तरीय आइसीटी प्रतियोगिता के लिए मांगे गए हैं। एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डा. पवन कुमार की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों BSA को पत्र latter भेजकर जिला स्तर पर पारदर्शी चयन के माध्यम से राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए शिक्षकों teacher के नाम भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं। विद्यालयों vidalaya में रोचक ढंग से विद्यार्थियों vidalaya को पढ़ाई कराने पर जोर दिया जा रहा है।

विद्यालयों में स्मार्ट क्लास स्थापित

विद्यालयों vidalaya में स्मार्ट क्लास स्थापित किया गया है और इसका अधिक से अधिक प्रयोग किया जाए इसके लिए शिक्षकों teacher को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आइसीटी प्रतियोगिता दिसंबर में आयोजित कराए जाने की तैयारी की जा रही है। प्रतियोगिता के विजेता शिक्षक अपने-अपने जिलों District में दूसरे शिक्षकों teacher को भी डिजिटल माध्यम से पढ़ाई कराने के लिए प्रेरित करेंगे। यही नहीं अध्यापकों को यह प्रशिक्षण भी देंगे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates