Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एक भी शिक्षक से वंचित 88 स्कूलों में होगी पहले तैनाती

 लखनऊ : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में नव चयनित प्रवक्ताओं की तैनाती आनलाइन माध्यम से की जाएगी। 500 शिक्षकों की भर्ती में अब दूसरी सूची के अभ्यर्थियों को अवसर दिया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को आनलाइन पदस्थापन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए। ऐसे 88 राजकीय माध्यमिक स्कूल जहां इस समय एक भी नियमित शिक्षक तैनात नहीं है, वहां सबसे पहले नव चयनित अभ्यर्थी की तैनाती होगी। यहां अभी विद्यालय संविदा शिक्षकों के भरोसे चलाया जा रहा है।



विशेष सचिव, माध्यमिक शिक्षा उमेश चंद्र की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार दूसरी श्रेणी में वह 222 राजकीय माध्यमिक स्कूल हैं, जहां सिर्फ एक-एक नियमित शिक्षक है। दो नियमित शिक्षक वाले 313 विद्यालयों को तीसरी श्रेणी के विकल्प के रूप में रखा गया है। यहां प्राथमिकता के आधार पर तैनाती होगी। वहीं, आकांक्षी जिलों, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, पंडित दीनदयाल उपाध्याय माडल

विद्यालय, तहसील मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर के विद्यालय, जिला मुख्यालय से आठ किलोमीटर दूरी के विद्यालय और मेरठ, आगरा, वाराणसी, कानपुर व प्रयागराज में तैनाती को सबसे अंत के विकल्प में रखा गया है। गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद व लखनऊ में तैनाती के लिए अलग से आदेश जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थियों से पांच-पांच विद्यालयों के विकल्प भरवाए जाएंगे। विकल्प के विद्यालय न मिलने पर गृह जिले व मंडल के अन्य विद्यालय या फिर आसपास के चार मंडलों के किसी विद्यालय में तैनाती दी जाएगी। मालूम हो कि वर्ष 2018 में राजकीय माध्यमिक स्कूलों में 500 प्रवक्ता के पद पर उप्न लोक सेवा आयोग द्वारा चयन प्रक्रिया की गई थी। मुख्य सूची में तैनाती न लेने वाले अभ्यर्थियों से खाली हुई सीटों पर जल्द तैनाती की जाएगी। जिलावार इसका जल्द ब्योरा जारी किया जाएगा

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts