प्रयागराज। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के महामंत्री शिवगोपाल मिश्रा ने कहा है कि जनवरी 2023 से लगातार हम पुरानी पेंशन बहाली के लिए लड़ रहे थे। इसका परिणाम यह रहा कि सरकार ने यूपीएस के रूप में गारंटीड पेंशन, गारंटीड फैमिली पेंशन एवं गारंटीड न्यूनतम पेंशन देने की बात कही है। हमारा अगला मुद्दा आठवें वेतन आयोग के गठन का है।
- 69000 शिक्षक भर्ती की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
- शिक्षकों से लिया स्कूलों का विकल्प समायोजन का अगला चरण स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी नहीं किया कोई आदेश
- तलाकशुदा पत्नी संग रह रहीं बेटियों की शिक्षा भी पिता का दायित्व : कर्नाटक हाईकोर्ट
- UPPCS exam: 11 साल बाद छात्रों का इतना बड़ा प्रदर्शन, याद आया 2013 का त्रिस्तरीय आरक्षण आंदोलन
- छात्रों की मांग पर बदले नियम, मंशा पर न करें संशय, नॉर्मलाइजेशन के संबंध में सुझावों का स्वागत
- आयोग के खिलाफ छात्रों ने छेड़ी आरपार की लड़ाई: पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक दिन कराने का विरोध, लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने परीक्षार्थियों ने प्रदर्शन किया
दिसंबर तक सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा नहीं की तो जनवरी 2025 से आंदोलन शुरू किया जाएगा। शिवगोपाल मिश्रा ने यह बातें प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड में रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए कहीं। अगले माह होने वाले रेल यूनियन मान्यता के चुनाव को लेकर शिवगोपाल
मिश्रा ने संगठन की तमाम उपलब्धियों को भी गिनाया। रेल कर्मचारियों को आश्वस्त करते हुए उन्होंने कहा कि मान्यता चुनाव में जीत हासिल करने के बाद एलडीसीई के तहत प्रोन्नति का रास्ता सभी के लिए खुले इसका प्रयास होगा।
सभा को एआईआरएफ के जोनल सचिव शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, लखनऊ मंडल के मंडल मंत्री आर के पांडे, शाखा मंत्री अनूप कुमार, नागेंद्र बहादुर सिंह, एस के सिंह, जीतेंद्र द्विवेदी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मंडल मंत्री डीएस यादव, जियाउल हक, राम सिंह, वासुदेव पांडेय, सईद अहमद, अरविंद पांडेय, एके सिंह आदि मौजूद रहे।
0 تعليقات