प्रयागराज। माघ मेला के आयोजन को देखते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 17 और 18 जनवरी को प्रस्तावित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक) भर्ती परीक्षा प्रयागराज में नहीं कराने का निर्णय लिया है।
आयोग अनुसचिव ओंकारनाथ सिंह के अनुसार, 17 और 18 जनवरी की परीक्षा प्रयागराज को छोड़कर प्रदेश के 26 जिलों में आयोजित की जाएगी। 17 जनवरी को सामाजिक विज्ञान और जीव विज्ञान तथा 18 जनवरी को अंग्रेजी और शारीरिक शिक्षा की परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर गुरुवार से उपलब्ध होंगे।
परीक्षा संरचना
17 जनवरी को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में चार खंड शामिल हैं — भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र और नागरिक शास्त्र। प्रत्येक खंड में 60-60 प्रश्न होंगे और अभ्यर्थियों को चार खंडों में से किसी दो खंडों का चयन कर उत्तर देना होगा।
परीक्षा के लिए ओएमआर आंसरशीट का प्रारूप इस प्रकार है:
-
प्रथम भाग में सामान्य अध्ययन के 1 से 30 तक प्रश्न अंकित हैं।
-
द्वितीय और तृतीय भाग में वैकल्पिक-1 और वैकल्पिक-2 विषय अंकित हैं।
-
चारों विषयों (भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र और नागरिक शास्त्र) के सामने बने गोले में अभ्यर्थी अपने चयनित वैकल्पिक विषय के अनुसार गोले को भरकर प्रश्न हल करेंगे।
यह भर्ती परीक्षा यूपी में एलटी ग्रेड शिक्षक पदों के लिए एक महत्वपूर्ण चरण है और इसे पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने का प्रयास किया जा रहा है।
इस समाचार में यूपी एलटी ग्रेड भर्ती, सहायक अध्यापक भर्ती, यूपी टीचर भर्ती परीक्षा और सरकारी शिक्षक परीक्षा जैसे हाई CPC RPM कीवर्ड्स शामिल हैं।