Breaking Posts

Top Post Ad

Showing posts with label C. Show all posts
Showing posts with label C. Show all posts

आर्डर का सार , आलसी‬ लोग यह पढ़ें केवल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आर्डर का सार व निचोड़‬ (कोर्ट ने शिक्षा मित्रों को स्थाई न करने के एक से अधिक कारण बताए हैं,
१) शिक्षा मित्रों को स्थायी नहीं किया जा सकता, ऐसा करना योग्य अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा तथा आर्टिकल 14 व 16 का खुला उल्लंघन
२) न्यूनतम योग्यता में छूट का अधिकार राज्य सरकार के पास नहीं है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश द्वारा निकाले गए निष्कर्ष : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षा मित्रों में हाहाकार मचाने वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश की कॉपी आ चुकी है। आदेश 91 पेज का है जिसको कोर्ट ने 4 भागों में विभक्त किया है। आदेश पढने में मुझे लगभग 2:30 घंटे लगे हैं। जितना मुझे समझ आया, उसको सरल शब्दों में पेश कर रहा हूँ। आदेश के चार भाग निम्न हैं :
१) The legislative, Regulatory and Administrative Framework (केस से सम्बन्धित समस्त एक्ट एवं नियमों का विवरण)
२) Submissions (समस्त पार्टियों के द्वारा रखे गए तर्क)
३) Analysis (कोर्ट द्वारा पार्टियों द्वारा रखे गए तर्कों की केस से सम्बन्धित एक्ट एवं नियमों के अंतर्गत समीक्षा)
४) Operative Orders (कोर्ट का निर्णय)

किन्तु असली खलनायक तो युवा मुख्यमंत्री मा० अखिलेश यादव भैया जी की सरकार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

न्याय और अधिकार की इस लड़ाई में परिणाम कुछ भी रहा हो किन्तु असली खलनायक तो युवा मुख्यमंत्री मा० अखिलेश यादव भैया जी की सरकार ही है. मार्च 2012 में सरकार बनाने के पश्चात् ये कभी भी युवाओं के शुभचिंतक नहीं रहे हैं. शिक्षामित्र साथी तो बहुत पहले ही छले जा चुके थे

समाचार प्लस पर अमिताभ जी के आखिरी सार / कथन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

1. शिक्षामित्रों तुम्हें सरकार ने जम के उल्लू बनाया है वोट की खातिर और तुम जान पूछ कर साथ दिए हो !
2. सरकार से जाकर हिशाब लो और उसका गाला पकड़ो दो साल प्रशिक्षण का क्या मतलब था ? सब कुछ वोट पाने को किया गया था जान पूछकर सरकार द्वारा और यह तुम्हें भी मालूम था

अदालत के फैसले ने राज्य सरकार के समायोजन के निर्णय की उड़ा दी धज्जियां : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

यूपी सरकार को हाईकोर्ट से झटका, शिक्षा मित्रों का समायोजन अवैध
लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को करारा झटका देते हुए शिक्षा मित्रों को सूबे में सहायक अध्यापक पदों पर समायोजित करने के फैसले को रद कर दिया है। हाईकोर्ट ने इसे असंवैधानिक करार दिया है और कहा है कि नियमों में ढील देने का राज्य सरकार को अधिकार नहीं। इसके साथ ही शिक्षा मित्रों को दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के जरिए दिया गया प्रशिक्षण भी रद कर दिया।

शिक्षामित्रो का News channels Breaking news : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Big Breaking इलाहाबाद-यूपी सरकार को हाईकोर्ट से झटका, 48 हजार शिक्षामित्रो का भी नही होगा समायोजन,1.72लाख शिक्षामित्रो को सहायक टीचर बनाना था

गाजी इमाम आला - जजमेंट कल दिनांक १२/०९/१५ को कोर्ट की छुट्टी होने के बावजूद : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कल के अदालती कामकाज का स्टेटस हुआ जारी
प्रिय शिक्षामित्र / समायोजित शिक्षक भाइयों एवं बहनों आज दिनांक ११/०९/१५ को भी सुबह १० बजे से ३ बजे तक सुनवाई चली। हमारे अधिवक्ताओं ने बहुत मजबूती से सारे बिन्दुओं पर साक्ष्य के साथ अपने पक्ष को रखा तथा मा०उच्च न्यायालय के समक्ष शिक्षामित्रों के समायोजन के वैधता पर बिन्दुवार पक्ष रखने का कार्य किया।

ब्रेकिंग : कल आएगा शिक्षा मित्र केस में फैसला। : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Iske baad bhee fir supreme court mein final round hone wala hai,  kyunki jo bhee haaregaa vo fir supreme court mein appeal karegaa -

आज केवल रूलिग ही लिखवाई गयी कल १० बजे शनिवार को कोर्ट आदेश लिखवाने बैठेगी कल सब कुछ साफ़ हो जायेगा।

Himanshu Rana - Shiksha Mitro ki haar ka order likha ja raha hai : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

निकला था पथ पर अकेला , दुनिया मिलती गयी कारवाँ बढ़ता गया ~~~~~~~
आज की जीत आपके लिए जीत होगी परंतु मेरे लिए बदला है ।
बदला उन सत्ता के दलालों से जिन्होंने स्वयं शिक्षक होते हुए शिक्षक पद की गरिमा को नजरअंदाज किया और उसकी परिभाषा को ही बदल दिया , बदला है उन लोगों के त्याग , परिश्रम , नौकरी की भूख आदि चीज़ों का जो आज पिछले 4 साल की लड़ाई में खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं जिनमे से एक मैं भी हूँ ,

शिक्षामित्रों की आज ११ सितम्बर की सुनवाई का संक्षिप्त सार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्रों की आज की सुनवाई का संक्षिप्त सार नीचे दिया गया है , की CJ साहब ने खुद बी. एड. टेट पास और BTC की तरफ से केस लड़ा. इसके गवाह हैं ये प्रमुख बिंदु:
  • CJ ने कहा कि 'जब आपने नियम 1998 में बनाया था और शिक्षा मित्रों का शासनादेश 1999 में जारी हुआ था तब आपने केवल स्नातक शिक्षा मित्रों को क्यों नहीं लिया?

शिक्षामित्र केस अपडेट हाईकोर्ट से LIVE अपडेट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Update~4 Lunch bad order likhe jane ki smbhavna
शिक्षामित्रों का पक्ष रखने के लिए केवल शशीनंदन जी को ही बहस करना शेष

शिक्षक भर्ती इतिहास की सबसे अहम् और लंबी सुनवायी हाइकोर्ट अपडेट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कल हाइकोर्ट में 10:15 से सुनवायी स्टार्ट हुयी। सर्वप्रथम अधिवक्ता जनरल सी.बी.यादव ने ट्रेनिंग के मुद्दे
से शुरूआत की परंतु सीजे साहब को वो सहमत नहज कर सके सीजे साहब ने यह कहते हुये untrained in service teacher are regular oppointies but shichsha mitra are not.ख़ारिज कर दिया।

शिक्षामित्रों के मामले में सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट updates : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों के समायोजन मामले में हाईकोर्ट में विचाराधीन याचिकाओं पर अंतिम निर्णय लेने को कहा है, जिस पर यह पूर्णपीठ सुनवाई कर रही है। राज्य सरकार ने स्नातक शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण देकर प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक नियुक्त करने की योजना तैयार की।

इलाहाबाद हाईकोर्ट निर्णय आज आने की सम्भावना प्रबल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्रों के मामले में सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज भी जारी : खुली प्रतियोगिता के बगैर या समान अवसर देकर सामान्य मेरिट पर चयनित शिक्षामित्रों को क्या नियमित अध्यापक बनाना उचित ; निर्णय आज आने की सम्भावना प्रबल
इलाहाबाद : प्रदेश में शिक्षामित्रों के सहायक अध्यापक पद पर समायोजन के सरकारी निर्णय की वैधानिकता के खिलाफ याचिकाओं की तीन न्यायाधीशों की पूर्णपीठ के समक्ष सुनवाई जारी है। शिवम राजन सहित दर्जनों याचिकाओं पर शुक्रवार को भी सुनवाई होगी।

Gazi imam aala कोर्ट की सम्पूर्ण अपडेट , कल की बहस हो सकती है निर्णायक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

प्रिय शिक्षामित्र/समायोजित शिक्षक भाइयों एवं बहनों सादर अवगत कराना है कि आपके तथाकथित विरोधियों द्वारा मा० सर्वोच्च न्यायालय से लेकर मा० उच्च न्यायालय तक पुरजोर आजमाइश की जा रही है, तथा इधर एक दो दिन से हम भी महसूस किये कि हमारे समायोजित शिक्षक एवं शिक्षामित्र

शिक्षामित्र केस , कल केवल सप्लीमेंट्री पर ही बहस : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

1-सबसे पहले श्री सी बी यादव जी सरकार की तरफ से बहस किये जिसमें उन्होंने पुराना राग अलापा की की ये सामुदायिक सेवा 12 साल से कर रहे हैं इनको टी ई टी से छूट देते हुए शिक्षक बनाया जाय।
तभी मुख्या न्यायाधीश महोदय ने यादव जी से पूछा की आप ये बताइए की इनकी सेवा अवधि कितने समय तक की थी ।

समायोजन के साथ शिक्षामित्रों का बीटीसी प्रशिक्षण भी रद्द होने की कगार पर : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

शिक्षामित्र मामले में आज सुबह 10 बजे से सुनवाई जारी ।
आज भी शिक्षामित्रो पर संकट के बादल
समायोजन के साथ शिक्षामित्रों का बीटीसी प्रशिक्षण भी रद्द होने की कगार पर ।
आज 10 बजे से हाई कोर्ट की बृहद पीठ में चल रही सुनवाई में सरकार ने अपना पक्ष रखा एवं शिक्षामित्र संगठन द्वारा कल ही ब्रीफ किये गए सीनियर वकील राधा कान्त ओझा ने अपना पक्ष रखा ।

शिक्षामित्र केस में , कोर्ट की सम्पूर्ण अपडेट by Himanshu Rana : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Himanshu Rana >>> सबकुछ पोसिटिव रहा ।।।।।
आज सरकार और एसएम के अधिवक्ताओं ने काउंटर किया था जिसका कंपाइलेशन कल 1 घंटे में प्रतिवादी पक्ष करके कोर्ट के समक्ष रखेंगे जिसका रेजोइंडेर वादी पक्ष यानी हमें भी 1 घंटे में रखना होगा।

SM case.... aaj ki sunwaai samaapat kal phir 10 baje continue hogi : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

SM case.... aaj ki sunwaai samaapat
Next hearing Tommorow at 10.00 AM

शिक्षामित्रो के केस की लंच तक की पूरी अपडेट : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सर्विस कैडर पर सीजे ने सरकारी वकील को फसाया। सरकारी वकील ने अध्यापक सेवा नियमावली 1981 से दी अध्यापक की परिभाषा। सीजे सर ने कहा कि नियमावली (सर्विस रूल) स्थायी नियुक्ति के लिए है, शिक्षा मित्रों के लिए नहीं। सरकारी वकील बदहवाश स्तिथि में।

Facebook