यूपी सरकार ने कहा- 69000 में शिक्षामित्रों के लिए 37339 पद नहीं रख सकते खाली, यह है विवाद

यूपी में शिक्षामित्रों की भर्ती का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। सुनवाई की तय तारीख 14 जुलाई से पहले अब राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है और कहा है कि उसे शिक्षामित्रों के बगैर ही 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती करने दी जाए।

UPPSC:- देरी से बढ़ रही 2018 के परिणाम की मुश्किल:- पीसीएस 2018 में 2017 से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे इंटरव्यू

लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी करने में हो रही देरी से पीसीएस 2019 मेंस से पूर्व 2018 का अंतिम परिणाम की मुश्किलें बढ़ रही हैं। पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा 25 जुलाई से प्रस्तावित है, इस प्रकार 40 दिन ही शेष हैं। परीक्षार्थियों की मांग पूरी करने के लिए आयोग को इन 40 दिनों में पीसीएस 2018 मेंस का परिणाम घोषित कर सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू करवाने के बाद अंतिम परिणाम घोषित करना होगा।

परिषदीय स्कूलों के बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि औसत से कम, स्टेट एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट घोषित: शिक्षकों का होगा अभिमुखीकरण

परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धि का आकलन करने के लिए 19 फरवरी को हुए स्टेट एप्टीट्यूड टेस्ट (सैट) में प्रयागराज के बच्चों का प्रदर्शन राज्य के औसत से कम है।

69000 शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े का खुलासा करने को वैज्ञानिक साक्ष्य जुटा रही एसटीएफ

69000 सहायक शिक्षक भर्ती की जांच कर रही एसटीएफ साक्ष्य संकलन में जुटी है। सीबीआई की तर्ज पर वह मामले की विवेचना कर रही है। इस केस से जुड़े सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिक साक्ष्य के सहारे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में लगी है।

डिग्री शिक्षक भर्ती पर इस सप्ताह होगा अहम फैसला

प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के 3900 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के संबंध में इस सप्ताह महत्वपूर्ण फैसला होने की उम्मीद है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने इन रिक्त पदों पर भर्ती शुरू करने के संबंध में शासन को जो पत्र भेजा था, उसका जवाब निदेशालय में आ चुका है।

69000 शिक्षक भर्ती में धांधली के खिलाफ प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री का माँगा इस्तीफा

प्रयागराज। 69000 शिक्षक भर्ती में हुई धांधली के खिलाफ रविवार को छात्रनेताओं ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर प्रदर्शन किया। कांग्रेस से जुड़े छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रतियोगियों ने ताली, थाली, कुकर और किताब बजाकर अपना विरोध दर्ज कराया।

69000 शिक्षक भर्ती का आरोपी चंद्रमा यादव एसटीएफ की छापामारी में भी नहीं मिला

69000 सहायक शिक्षक भर्ती में वांटेड स्कूल प्रबंधक चंद्रमा यादव की तलाश में रविवार को एसटीएफ ने धूमनगंज और कौशाम्बी में छापेमारी की। उसके परिजनों और रिश्तेदारों के घर दबिश दी गई। उनसे पूछताछ की गई। एसटीएफ ने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने आरोपी को शरण दी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस प्रकरण की विवेचना एसटीएफ के हाथ आने के बाद से अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

शिक्षक भर्ती में धांधली के मामले सामने आने के बाद सीएम योगी ने अपनाया कड़ा रुख-: कहा- सभी शिक्षकों के चेक होने दस्तावेज

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक भर्ती में धांधली के मामले सामने आने के बाद कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने रविवार को अफसरों को निर्देश दिए कि सभी शिक्षकों के शैक्षिक व अन्य दस्तावेजों की जांच की जाए। उन्होंने इसके लिए एक टीम के गठन के भी निर्देश दिए हैं।

आखिर सरकार के मॉडिफिकेशन में है क्या❓ आइए समझें..... ✍🏼 टीम रिज़वान अंसारी

*आखिर सरकार के मॉडिफिकेशन में है क्या❓*

आइए समझें..... ✍🏼 *टीम रिज़वान अंसारी*

✔Modification का अर्थ- किसी विषय-वस्तु में संसोधन या सुधार या परिवर्तन होना।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आदेश:- सभी शिक्षकों का डॉक्युमेंट चेक करे शिक्षा विभाग

 प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जीवाड़ा को लेकर के सीएम योगी आदित्यनाथ काफी गंभीर हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण काल में लॉकडाउन की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने प्रदेश के हर शिक्षक का डॉक्युमेंट चेक करने का निर्देश दिया है। 

69000 भर्ती:- 15000 शिक्षक भर्ती में क्यों नहीं जुड़ सके 16448 पद

C/p
#69000भर्ती

15000 शिक्षक भर्ती में क्यों नहीं जुड़ सके 16448 पद
___________________________________

15000 शिक्षक भर्ती को गतिमान हुए लगभग 2 वर्ष बीत चुके थे। 16448 पदों को जोड़े जाने के लिए आंदोलन जोरों पर था। बेशक मैं पद बढ़ोत्तरी के विरुद्ध था परन्तु लक्ष्मण मेला मैदान में मैंने उन क्रांतिकारियों को देखा था जो पूरी ऊर्जा के साथ आंदोलनरत थे। ऐसी जिजीविषा मैंने आंदोलन में बेहद कम ही देखी थी।

ब्रेकिंग न्यूज: शीर्ष अदालत में यूपी सरकार के द्वारा मोडिफिकेशन एप्लिकेशन दाखिल करने के अनुसार?

*ब्रेकिंग न्यूज*
=======================
*शीर्ष अदालत में यूपी सरकार के द्वारा मोडिफिकेशन एप्लिकेशन दाखिल करने के अनुसार*?
1. *वर्तमान में वास्तविक कार्यरत कुल पीड़ित शिक्षामित्रो की वास्तविक संख्या*- 1,52,330/-
2. *वर्तमान में 69000/- पदो को छोड़कर के कुल रिक्त पदों की वास्तविक संख्या*- 51,112/-

69000 भर्ती में सरकार के डाटा के अनुसार 32629 शिक्षामित्र 45 और 40% के पासिंग मॉर्क में उत्तीर्ण, देखें यह डेटा

सरकार के डाटा के अनुसार 32629 शिक्षामित्र 45 और 40% के पासिंग मॉर्क में उत्तीर्ण

69000 शिक्षक भर्ती में उ०प्र० सरकार की मॉडिफिकेशन अपील दाखिल: टीम रिज़वान को कॉपी हुई प्राप्त

*69000 शिक्षक भर्ती में उ०प्र० सरकार की मॉडिफिकेशन अपील दाखिल: टीम रिज़वान को कॉपी हुई प्राप्त*

69000 शिक्षक भर्ती में 21 मई और 09 जून के अंतरिम आदेश को संसोधित करवाने के लिए उ०प्र० सरकार द्वारा मा०सर्वोच्च न्यायालय में मॉडिफिकेशन अपील दाखिल कर दी गई है। जिसकी कॉपी टीम के कॉउंसिल्स को प्राप्त हो गई है।

69000 शिक्षक भर्ती मामले में सरकार ने किया मोडिफिकेशन अप्लीकेंसन फाईल, देखें सरकार द्वारा 37 पेज की मोडिफिकेशन अप्लीकेशन फाईल कॉपी

69000 शिक्षक भर्ती मामले में सरकार ने किया मोडिफिकेशन अप्लीकेंसन फाईल, देखें सरकार द्वारा 37 पेज की मोडिफिकेशन अप्लीकेशन फाईल कॉपी

69000 भर्ती से संबंधित सरकार जो कि 37 पेज के मोडिफिकेशन एप्पलीकेशन के साथ सुप्रीमकोर्ट गयी है उसमें सरकार ने निम्न मांग रखी है-

सरकार जो कि 37 पेज के मोडिफिकेशन एप्पलीकेशन के साथ सुप्रीमकोर्ट गयी है उसमें सरकार ने निम्न मांग रखी है-
सरकार बता रही है कि कुल 45357 शिक्षामित्रों ने परीक्षा दी।

सुप्रीमकोर्ट मे शिक्षामित्रों की सुनवाई 17 जून को, मा0सुप्रीम कोर्ट के सकारात्मक रूख से शिक्षा मित्रों के हौसले बुलंद ।

माननीय उच्चतम न्यायालय  मे भोला प्रसाद शुक्ल जी के प्रयासों  का फल फलीभूत होता नजर आ रहा है।जो मामला जुलाई मे सुनवाई होगी की चर्चा रही वह भोला प्रसाद शुक्ल एवं उनकी टीम के अथक प्रयास से विद्वान 

प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था का तंत्र भ्रष्ट : प्रियंका

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका
गांधी ने कहा कि युपी सरकार
की शिक्षा व्यवस्था के तंत्र से भ्रष्टाचार
के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

69000 शिक्षक भर्ती मामले में हाईकोर्ट जाएंगे असंतुष्ट परीक्षार्थी, परीक्षार्थियों की मांग,शिक्षक भर्ती गड़बड़ी की जांच पूरे प्रदेश में की जाए

69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में धांधली को जांच को लेकर सबाल उठने लगे हैं। परीक्षा बाले दिन प्रयागराज के अलावा लखनऊ, कानपुर एवं मुरादाबाद से भी सॉल्चर गिरोह पकड़ा गया था, जबकि एसटीएफ जांच का दायरा सिर्फ प्रयागराज  तक ही सीमित है। एसटीएफ ने अभी तक इन तीन जिलों को जांच में शामिल नहीं किया है, इससे असंतुष्ट परीक्षार्थी अब हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।

छह जनवरी 2019 को सहायक भर्ती परीक्षा के दौरान दूसरे की जगह परीक्षा देने में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। प्रयागराज में भी नकल कराने वाला पूरा गिरोह पकड़ा गया था।गिरोह के इन लोगों के तार कौशाम्बी, प्रतापगढ़, जौनपुर, भदोही, बिहार के आरा जिले से जुड़े मिले थे, जबकि परीक्षार्थियों को झूंसी, नैनो, करेली सहित दूसरे परीक्षा केंद्रों से पकड़ा गया था। वहीं इसी दिन दूसरी ओर लखनऊ में नकल कराने में एक प्रधानाचार्य, पांच कक्ष निरीक्षकों तथा दो परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया था। मिर्जापुर के एक स्कूल में

 परीक्षार्थी सॉल्व कॉपी के साथ पकड़ी गई थी। आजमगढ़ में दूसरे की जगह परीक्षा देते , इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ एक-एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया था। आगरा में राजस्थान के अलवर से आए सॉल्वर को पुलिस ने पकड़ा था। परीक्षा के बाद से आंदोलन चला रहे आइसा के सुनील मौर्य का कहना है कि मुरादाबाद और मेरठ में सबसे अधिक गड़बड़ी हुई थी, एसटीएफ को वहां जांच पर फोकस करके जालसाजों को पकड़ना चाहिए। सरकार की जांच से असंतुष्ट परीक्षार्थी जल्द ही नकल के मामले में हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल करने जा रहे हैं।

यूपी सरकार ने सभी 69 हजार पदों पर भर्ती की मांगी इजाजत, योगी सरकार ने सुप्रीमकोर्ट में किया आवेदन, यह है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दायर कर उस आदेश में बदलाव करने की मांग की है, जिसमें 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में करीब 37 हजार भर्तियों पर रोक लगा दी गई है। यूपी सरकार ने कहा है कि उस  सभी 69 हजार पदों पर भर्ती करने की इजाजत मिले.

69000 शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े को लेकर भदोही, सोरांव समेत कई जगह छापा, दो लेखपाल हो चुके हैं निलंबित

प्रयागराज : प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार को एटीएफ ने भदोही, सोरांव, धूमनगंज समेत कई स्थानों पर छापेमारी की। पांच संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए उठाया। पकड़े गए युवक वांछित अभियुक्त के करीबी बताए जा रहे हैं।

69000 शिक्षक भर्ती:- भर्ती एक और कटऑफ अंक दो, संभव नहीं, 68500 भर्ती में हुआ था विवाद

प्रयागराज :प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों का चयन तय कटऑफ अंकों पर करने का प्राविधान है। अनारक्षित व आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का कटऑफ अंक अलग जरूर होता है लेकिन, पूरी भर्ती एक ही कटऑफ अंक पर होती रही है। 69000 शिक्षक भर्ती में कटऑफ अंक विवाद हाईकोर्ट की एकल पीठ, दो जजों की पीठ से निस्तारित होकर अब शीर्ष कोर्ट में विचाराधीन है। सुप्रीम कोर्ट में याचिका करने वाले अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि भर्ती का कटऑफ अंक 68500 शिक्षक भर्ती वाला ही हो। इसमें अब शीर्ष कोर्ट ही तय करेगा कि किस कटऑफ अंक पर अभ्यर्थी चयनित हों।

जुलाई में प्रस्तावित परीक्षाओं को लेकर सरकार चिंतित

नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने जुलाई में प्रस्तावित परीक्षाओं को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्रलय की चिंताएं बढ़ा रखी हैं। वह इसलिए भी चिंतित है क्योंकि परीक्षाओं को अब सिर्फ दो हफ्ते ही बाकी हैं, लेकिन संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज ही हो रही है। खासकर दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। हालांकि इसे लेकर कोई भी निर्णय लेने से पहले मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने स्वास्थ्य और गृह मंत्रलय को पूरी जानकारी देते हुए राय मांगी है। मंत्रलय का साफ कहना है कि वह कोई फैसला स्वास्थ्य और गृह मंत्रलय की गाइडलाइन के बाद ही लेगा।

मनमानी नियुक्तियों के मामले में विधायक समेत 61 तलब,अनामिका को नौकरी देने वाला विद्यालय भी जांच के दायरे में

गोंडा : अनामिका शुक्ला प्रकरण सामने आने के बाद अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में नियुक्ति सहित अन्य अनियमितताओं की जांच भी तेज हो गई है। जांच के लिए गठित विशेष अनुसंधान दल (एसआइटी) ने भाजपा विधायक सहित 61 लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। इनको भर्ती से जुड़े आवश्यक अभिलेख जमा करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है।

69000 शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में एसटीएफ का छापा

प्रयागराज : 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़े में स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) ने कार्रवाई तेज कर दी है। शनिवार को भदोही, सोरांव, धूमनगंज समेत कई स्थानों पर छापेमारी की। पांच संदिग्धों को पूछताछ के लिए उठाया गया है। पकड़े गए युवक वांछित अभियुक्त के करीबी हैं।