UPPSC:- देरी से बढ़ रही 2018 के परिणाम की मुश्किल:- पीसीएस 2018 में 2017 से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे इंटरव्यू

लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2018 मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी करने में हो रही देरी से पीसीएस 2019 मेंस से पूर्व 2018 का अंतिम परिणाम की मुश्किलें बढ़ रही हैं। पीसीएस 2019 की मुख्य परीक्षा 25 जुलाई से प्रस्तावित है, इस प्रकार 40 दिन ही शेष हैं। परीक्षार्थियों की मांग पूरी करने के लिए आयोग को इन 40 दिनों में पीसीएस 2018 मेंस का परिणाम घोषित कर सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू करवाने के बाद अंतिम परिणाम घोषित करना होगा।



आयोग के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार की जो कार्यशैली है, उसे देखते हुए फिलहाल यह कोई बहुत मुश्किल टास्क नहीं है, क्योंकि पिछले वर्ष इस मामले में वह एक रिकॉर्ड बना चुके हैं। सात सितंबर 2019 को पीसीएस 2017 मेंस का परिणाम घोषित कर 16 सितंबर से एक अक्तूबर 2019 तक बगैर छुट्टी के लगातार इंटरव्यू करवाकर उन्होंने 10 अक्तूबर को पीसीएस 2017 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया था। इसके आठ दिन बाद 18 अक्तूबर से पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा शुरू हुई थी। 2017 में चयनित जो अभ्यर्थी 2018 मेंस के लिए सफल हुए थे, वे परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे। यही मांग 2018 मेंस देने वाले वे अभ्यर्थी भी कर रहे हैं, जो 2019 मेंस के लिए भी सफल हुए हैं।


इस बार मामला थोड़ा मुश्किल इसलिए है क्योंकि पीसीएस 2018 में पदों की संख्या ज्यादा है। जाहिर है कि 2017 की तुलना में इंटरव्यू देने वाले अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा होगी। पीसीएस 2017 में 676 पदों के लिए 2029 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सफल किए गए थे। पीसीएस 2018 में 988 पद हैं। इंटरव्यू का कार्यक्रम निर्धारित करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखना होगा इसलिए भी इंटरव्यू के दिन बढ़ सकते हैं। जानकारों का कहना है कि ऐसा तभी संभव हो सकेगा जब आयोग 2018 मेंस का परिणाम जल्द से जल्द घोषित कर दे। हालांकि आयोग के अफसर इस बारे में अभी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।