बच्चों को यूनिफार्म में पढ़ाएंगे प्रशिक्षु शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 04/02/2015

पाठ्य प्लान तैयार करके शिक्षित करने के निर्देश
शाहजहांपुर। 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया के तहत जिले के 1114 प्रशिक्षु शिक्षकाें को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के यूनिफार्म कोड में स्कूल जाकर बच्चों को पढ़ाना होगा। इससे विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षकों और अध्यापकों के बीच में अंतर का पता लगाया जा सके। इसके साथ ही ये प्रशिक्षु शिक्षक बच्चों को पाठ्य प्लान तैयार करके ही पढ़ाएंगे।
Submit & verify Email for Latest 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती updates Subscribe 
यह जानकारी देते हुए बीएसए राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षु शिक्षकों को सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अब तक पढ़ाए जा चुके कोर्स की जानकारी देने के साथ ही उन लोगों को क्या पढ़ाना है। इसका प्लान बता दें। कहा कि इस प्रक्रिया को क्रियान्वित कराने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारियों को दिए जा चुके हैं। बताया कि इससे जहां परिषदीय स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था में सुधार आएगा, वहीं प्रशिक्षु शिक्षकों को स्कूलों में प्रशिक्षण के बेहतर मौके भी मिलेंगे।
बीएसए ने कहा कि सभी प्रशिक्षु शिक्षक अपनी यूनिफार्म डायट में संचालित यूनिफार्म (पुरुषों के लिए सफेद शर्ट-ग्रे पैंट और महिलाओं के लिए ग्रे कलर का सूट और सफेद पजामी एवं दुपट्टा) पहनेंगे। बीएसए ने बताया कि इन नियमों का पालन न करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को नोटिस दिया जाएगा।
डायट की यूनिफार्म ही काम आएगी टीचिंग में



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment