जासं, इलाहाबाद : इस समय टीईटी 2011 के युवाओं को शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। इसमें चौथी काउंसिलिंग में बड़ी संख्या में युवा भाग नहीं ले पाए हैं और शासन उसी के आधार पर नियुक्ति पत्र दे रहा है ऐसे में युवा खासे आहत हैं उन्होंने आत्मदाह का अल्टीमेटम दिया है।
प्रदेश के सभी जिलों में टीईटी 2011 के शिक्षकों की भर्ती के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय काउंसिलिंग कराई गई थी। इसी बीच शासनादेश जारी हुआ कि तृतीय काउंसिलिंग तक जिन अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया है उन्हें 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, जबकि चौथी काउंसिलिंग में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को 29 जनवरी से नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। बताते हैं कि शासन ने चौथी काउंसिलिंग में सभी अभ्यर्थियों को तीन दिन के अंदर सभी आवेदित जिलों में काउंसिलिंग कराने का मौका दिया गया, लेकिन जिन अभ्यर्थियों के तृतीय काउंसिलिंग के बाद जनपद चयन सूची में नाम था वह चौथी काउंसिलिंग में शामिल नहीं हुए।
अभ्यर्थी बताते हैं कि जनपदों की मेरिट चौथी काउंसिलिंग के आधार पर बनाई गई है जिससे हजारों की संख्या में अभ्यर्थी चौथी काउंसिलिंग में शामिल नहीं हो पाए हैं और अब वे चयन सूची से बाहर हो गए हैं। इससे उनका बेरोजगार रह जाना तय है, क्योंकि उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिलेगा



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment