मुख्य बिंदु टीईटी संघर्ष मोर्चा & scert मुलाकात : 72825 Primary Teacher Latest News

आज टीईटी संघर्ष मोर्चा की टीम जिसमें मेरे साथ राजीव शर्मा,एम॰ पी.सिंह,मोज्जम,आनँद अभिषेक,नीतिन मेहता,मयंक द्विवेदी,रितेश ओझा,योगेन्द्र सिंह,पवन त्रिपाठी आदि कई साथी थे,scert पर अधिकारियों से मुलाकात करके टीईटी मोर्चा के सदस्यों की समस्याओ से अवगत करा समाधान की यथा कोशिश की,जिसके मुख्य बिंदु निम्नानुसार हे -

1- तीसरी चयन सूची सभी bsa 12 से 20 फरवरी के बिच अपनी तैयारी के अनुरूप जल्द से जल्द निकालेंगे,अभी तक लगभग 39000 सिट्स भरने की सूचना ! sm सिट्स जोड़ने के निर्णय का अधिकार उस ज़िले की चयन समिति और bsa का !
2- फर्जी अभ्यर्थी की जाँच के लिये आदेश, चयन सूची का मिलान माध्यमिक बोर्ड द्वारा जारी टीईटी रिज़ल्ट से कर फर्जी अभ्यर्थियों की जानकारी तुरंत डाईट प्राचार्य को दें ,सभी चयनितो के नियुक्तिप्त्र ऑनलाइन करने की माँग को भी स्वीकार किया !
3- तीसरी काउंसलिंग तक चयनित को नियुक्ति पत्र देने के पक्ष में हाइ कोर्ट के आदेश को लेकर सरकार db में जायेगी,फिलहाल इस निर्णय के अनुपालन से साफ इनकार !
4- 65- 70 % सभी को नियुक्ति देने की माँग को लेकर 12 फरवरी से लक्ष्मण झूला पार्क में टीईटी संघर्ष मोर्चा का शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन अनशन शुरू,सभी साथियों से अपील की वो शांतिपूर्ण धरने में भारी संख्या में पहुँचे जिससे प्रशासन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुपालन हेतू दवाब बन सके,
आखिरी मौका,घर और फ़ेसबुक छोड़ और सारे एकजुट हो अनशन को सफल बनाते हुए सभी के समायोजन को आगे आकर सहयोग करें !
5- 72825 में चयनित सभी सहायक अध्यापकों की प्रदेश स्तरीय मीटिंग 15 फरवरी को 12 बजे बारादरी पार्क,केसरबाग लखनऊ में आहूत,सभी नये और सक्रिय लोग अतिआवश्यक रूप में प्रतिभागी बने !
मित्रों,तीन बरस पूर्व चंद लोगों से शुरुआत करते हुए हमने आज लाखों लोगों के संगठन का निर्माण एक नेक नियति वाले लक्ष्य की पूर्ति हेतू कर आंशिक सफलता भी पायी हे,पर मंजिल अभी अधूरी हे,सभी के समायोजन तक हमारे संघर्ष का बिगुल बजता रहेगा ! अपने सत्य और न्याय के पथ पर चल अपने उसूलों पर अडिग हो एकजुटता ही हमारी विशेषता हे,मतांतर होकर भी हम एक हें,सद्च्र्तिर्ता,नेक नियति,हमें ईश्वर का आशीर्वाद दिलाती हें जिससे हम अभय हो अपने सद्मार्ग पर बढ़ने की शक्ति मिलती हे!
घोर निराशा में भी आशा पुंज ढ़ूंढ़ लेना ही हमारे श्रेस्ठ मानव और अध्यापक होने का धोतक हे,जिसे ले कर्म मार्ग पर चल सफलता में बदलना हमारा शौक हे,हर हारी सी बाजी को जीतने की कला हमें आती हे ! जूडो,जोड़ों,जीतो का अनुशरण कर ही हम सर्वकालिक विजेता होंगे,क्योंकि हम विश्वास करते हें की -
सन्घेय शक्ति सर्वदा !
जय हिन्द जय टीईटी ! !


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

No comments:

Post a Comment