Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्रदेश भर में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन : पुलिस भर्ती परीक्षा Latest News

प्रदेश भर में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन
लखनऊ (ब्यूरो)। यूपी पुलिस में चल रही सिपाही की भर्ती में धांधली के आरोप में मंगलवार को लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है। अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती प्रकि्रया रद्द किए जाने और सीबीआई जांच की मांग की।

लखनऊ में अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती बोर्ड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान अभ्यर्थियों की डीजी बीके गुप्ता से बहस भी हुई। वहीं बागपत और हापुड़ में मेरिट से बाहर हुए सैकड़ों अभ्यर्थी कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। वहीं कानपुर में नौबस्ता के यशोदा नगर बाईपास पर अभ्यर्थियों ने जाम लगा दिया। जिससे रामादेवी से नौबस्ता जाने वाली सड़क पर यातायात ठप हो गया। जाम खुलवा रहे पुलिसकर्मियों से अभ्यर्थियों की नोंक-झोंक भी हुई। उधर, अंबेडकरनगर में अभ्यर्थियों ने आलापुर तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। मार्च के दौरान तहसील जाने तक अड़े अभ्यर्थियों को पुलिस ने रोका तो वे जमीन पर ही लेट गए। आगे बढ़ने को लेकर काफी देर तक पुलिस से धक्कामुक्की हुई। गोंडा में अभ्यर्थियों ने लखनऊ हाईवे जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया। यहां कोतवाल ने मामला शांत कराया। वहीं, फैजाबाद में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन किया और मार्च निकाल प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। सुल्तानपुर में मोस्ट बैकवर्ड क्लासेज ऑफ इंडिया ने कलेक्ट्रेट के सामने मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर भर्ती प्रक्रिया का विरोध किया। इसके अलावा राष्ट्रीय लोक दल ने भी पुलिस भर्ती रद्द कर सीबीआई जांच कराने की मांग की जबकि भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में जुलूस निकाला।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates