अधिकारियों व प्रेक्षकों की मौजूदगी में निकलेंगे प्रश्नपत्र के बंडल : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की परीक्षा 31 मई को
परीक्षा केंद्र वाले 24 जिलों के एडीएम को बनाया गया नोडल अधिकारी16 अधिकारियों व प्रेक्षकों की मौजूदगी में ट्रेजरी से निकलेंगे प्रश्नपत्र के बंडल , दो अभ्यर्थियों की गवाही पर खुलेंगे प्रश्नपत्र के बंडल
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : लोक सेवा आयोग की ‘साख’ पर सवाल से चौकन्ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने समूह ‘ग’ की भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्रों का बंडल दो अभ्यर्थियों मौजूदगी में खोलने का निर्णय किया है। जिन 24 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहां के अपर जिलाधिकारियों (एडीएम) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन्हें शुक्रवार को आयोग कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया। अधीनस्थ चयन सेवा आयोग समूह ‘ग’ के 3467 पदों के लिए 31 मई को 24 जिलों के 719 केंद्रों पर लिखित परीक्षा करायेगा। आयोग के अध्यक्ष राज किशोर यादव ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों को प्रश्नपत्रों का बंडल खोलने से पहले दो अभ्यर्थियों को उसे दिखाने व बंडल पैक होने की गवाही देने के बाद ही उसे खोला जाएगा। अध्यक्ष ने बताया प्रश्नपत्रों को ट्रेजरी के डबल लाक में रखा जाएगा और उसे निकालते समय मजिस्ट्रेट, पुलिस का राजपत्रित अधिकारी व प्रेक्षक की उपस्थिति अनिवार्य की गयी है। नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा केंद्रों पर पीने के पानी, ंिसर दर्द आदि की दवा, शौचालय की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। राजकिशोर यादव का कहना है कि त्रुटिविहीन और पारदर्शी परीक्षा कराने में कसर नहीं रखी जाएगी।
पद-कनिष्ठ सहायक
पदों की संख्या: 3467
श्रेणीवार पदों की संख्या
सामान्य वर्ग के 1752 पद
पिछड़ा वर्ग के 900 पद
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पदों की संख्या-734
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पदों की संख्या-81
पूछे जाने वाले सवाल : लिखित परीक्षा में सामान्य बुद्धि परीक्षा, हिंदी परिज्ञान एवं लेखन और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। सवाल बहुविकल्पीय होंगे।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details