भविष्य की परीक्षाएं , एक लाख पदों पर होनी है भर्ती : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


राज्य ब्यूरो, लखनऊ : समूह ‘ग’ के रिक्त पदों पर भर्ती का जिम्मा संभाल रहे अधीनस्थ चयन सेवा आयोग को एक साल के अंदर सरकार के विभिन्न महकमों के लिए करीब एक लाख कर्मचारियों की भर्ती करनी हैं। कम समय में इतनी बड़ी संख्या में भर्ती और उसकी शुचिता पर अध्यक्ष राज किशोर यादव कहते हैं कि उद्देश्य ‘पारदर्शिता व विश्वास’ कायम रखना है। साक्षात्कार पूरा होते ही परिणाम का ऐलान किया जा रहा है, ताकि सवाल उठाने की गुंजाइश न रहे। लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित करने में भी विलंब नहीं किया जाएगा।

वर्ष 2014 में पुनगर्ठित अधीनस्थ चयन सेवा आयोग के अध्यक्ष की कुर्सी संभालने के बाद आधा दर्जन महकमों की भर्ती कर चुके राज किशोर यादव ने बताया कि विभागाध्यक्षों से रिक्त पदों का अधियाचन मांगा गया है। जैसे-जैसे अधियाचन आ रहे हैं, रिक्तियां घोषित कर ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता के लिए अभ्यर्थियों को जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है। गड़बड़ी की आशंका खारिज करने के लिये कामकाज ऑनलाइन किया गया है। समय कम होने के सवाल पर राज किशोर यादव ने कहा कि एक भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में दो माह की आवश्यकता होती है, अगर समय से अधियाचन मिल गए तो आयोग को परीक्षा कराकर परिणाम घोषित करने में कोई दुश्वारी नहीं होगी। उन्होंने बताया विभिन्न महकमों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। चकबंदी लेखपाल के बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं। इसके लिए परीक्षा केंद्रों बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

चकबंदी लेखपाल

-पदों की संख्या-2831

-परीक्षा की तिथि- 8 नवंबर

परिचालक रोडवेज

-पदों की संख्या-1690

-परीक्षा की प्रस्तावित तिथि-6 सितंबर
-23 जिलों में परीक्षा केंद्र बनेंगे

बोरिंग टेक्नीशियन

-पदों की संख्या- 423

-परीक्षा की तिथि- 9 अगस्त

-दो दर्जन जिलों में परीक्षा केंद्र बनेंगे

ग्राम्य पंचायत अधिकारी

-ऑनलाइन आवेदन 22 जून से शुरू और 13 जुलाई तक आवेदन लिया गया

-पदों की संख्या-3567

-परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं

पयर्टन अधिकारी, पयर्टन सूचना अधिकारी, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी, नक्शानवीस आदि

-15 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू

-पदों की संख्या-427

-विधान भवन रक्षक, अग्नि शमन रक्षक (सचिवालय), वन्य जीव रक्षक, एवं वन रक्षक

-पदों की संख्या-563

-ऑनलाइन आवेदन भरने की शुरुआत 22 जुलाई से

-परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं

अब तक इन पदों पर हुई भर्ती

-मास्टर डायर, मास्टर वीवर, वस्त्र निरीक्षक-152 पद

-सहायक सांख्यिकी अधिकारी एवं मानचित्रकार-41 पद

-कनिष्ठ सहायक-3467 पद
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details