Sunday, 5 July 2015

प्रशिक्षु शिक्षकों ने निकाला साप्ताहिक अखबार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

नगर संसाधन केंद्र पर शनिवार को प्रशिक्षु शिक्षकों की ओर से बनाए गए बाल अखबार चंचल मन (साप्ताहिक) का विमोचन किया गया। बाल अखबार का विमोचन करते हुए डायट प्राचार्य महेंद्र कुमार कनौजिया ने प्रशिक्षुओं की प्रशंसा की। डायट प्राचार्य ने प्रशिक्षुओं को जरूरी टिप्स दिए।
प्रशिक्षुओं की ओर से बनाए गए साप्ताहिक अखबार चंचल मन में संपादकीय, मुख्य समाचार, बालगीत, बाल कथा, प्रेरक प्रसंग, खेल समाचार, ज्ञान विज्ञान, आर्थिक जगत के समाचार के साथ बच्चों के बाल चंचलता पर आधारित स्टोरी लिखी गई है।

प्राथमिक शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह ने कहा कि विद्यालयों में इस तरह के समाचार पत्र व गतिविधियां होने से बच्चों में पठन कौशल क्षमता का विकास, रचनात्मकता, अभिव्यक्ति क्षमता का विकास होता है। प्रशिक्षु हिना जाहिद, ज्योति, संजय, दिव्येंदु, राम प्रवेश सिंह आदि ने कठपुतलियों का अभिनय किया। साथ ही कछुआ, खरगोश एवं माई फेमिली मेंबर का प्रदर्शन किया।

जिला समंवयक (प्रशिक्षण) अब्दुल कादिर ने कहा कि प्रशिक्षु अपने प्रशिक्षण को गंभीरता से लें। पूरे समय तक सदन में रहते हुए क्रियाशील बने रहें। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह, जाने आलम, संतराम, अजिता शुक्ला, गरिमा चौरसिया आदि रहे।

कार्रवाई के लिए बीएसए को लिखा पत्र
डायट प्राचार्य ने कार्यक्रम के दौरान अनुपस्थित आठ प्रशिक्षु शिक्षकों को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने बीएसए को पत्र लिखकर अनुपस्थित प्रशिक्षुओं पर कार्रवाई की मांग की है। बिना किसी सूचना के अनुपस्थित प्रशिक्षु शिक्षकों में शालिनी श्रीवास्तव, प्रिया श्रीवास्तव, कुसुम चौधरी, अमिता द्विवेदी, भावना यादव, प्रियंका यादव, उर्मिला यादव व शांति देवी शामिल हैं। यहां पर 80 प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शनिवार को 72 प्रशिक्षु शिक्षक उपस्थित थे।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details