जूनियर गणित विज्ञानं की दो साल से अटकी पडी भर्ती पर अमिताभ अग्निहोत्री समाचार प्लस की बड़ी बहस : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जूनियर गणित विज्ञानं की दो साल से अटकी पडी भर्ती पर अमिताभ अग्निहोत्री समाचार प्लस की बड़ी बहस
अमिताभ अग्निहोत्री फिर एक बार बेरोजगार टेट पास अभ्यर्थीयों के हीरो बन कर उभरे
जो बड़ी बातें इस बहस में निकल कर आयी -
1. हाई कोर्ट का 17  अगस्त 2015 तक नियुक्ति देने का आदेश है वरना कोर्ट की अवमानना जारी हो जाएगी , सरकार कब तक नियुक्ति देगी 

सरकार की तरफ से मंत्री जी का जवाब था की प्रक्रिया चल रही है , लेकिन बहस कर्ताओं ने कहा की प्रक्रिया तो बहुत पहले हो चुकी अब तो कई बार कोर्ट को
आदेश देना पड़ा है की नियुक्ति दो वरना कोर्ट के आदेश की  अवमानना होगी

2. तमाम लड़कों ने अपने खून से मुख्य मंत्री और अन्य महत्वपूर्ण लोगो को चिट्ठी लिखी , और एक लड़के शुभम रस्तोगी ने अपनी चिट्ठी में ये भी लिखा
की या तो नियुक्ति दो या फिर मुझे उग्रवादी / अपराधी  दो ।
इस बात पर अमिताभ अग्निहोत्री जी ने कहा की महाभारत में भी पांडवो ने सिर्फ पांच गाँव मांगे थे और जब सुई की नोक बराबर भी जमीन न मिली तो
महाभारत युद्ध हुआ ।
अगर शुभम जैसे 100 लड़के भी ऐसा सोचते हैं तो स्थिति बहुत भयावह है ।

3. कांग्रेस के प्रवक्ता की तरफ से कहा गया की सरकार के पास इस तीस हज़ार शिक्षकों की तनख्वाह के लिये पहले से ही 15 हज़ार करोड़ का फंड उपलब्ध है ,
कोर्ट  के ऑर्डर के बाद भी अड़चन कहाँ आ रही है

4. सपा सरकार के मंत्री एस पी यादव जी का कहना था की हमने लाखों लोगों को शिक्षक की नौकरी दी है और लगातार शिक्षा मित्रों को नौकरी दे रहे हैं ,
लेकिन इस पर जूनियर काउंसलिंग चयनित ओम नारायण तिवारी ने कहा की इन शिक्षा मित्रों की भर्ती को कोर्ट में विचाराधीन है , जबकि हमारी भर्ती पर कोर्ट स्पष्ट रूप से दिया है की नियुक्ति दो वरना कंटेम्प्ट झेलो , तब भी आप हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हो

5. अमिताभ अग्निहोत्री जी का कहना था की अगर मंत्री होता तो यहाँ ये कहता की अदालत के आदेश का सम्मान करते हुए रातों रात 17 अगस्त  नियुक्ति पत्र हाथ में दे देंगे , जैसा  की शिक्षा मित्रों को रातों रात सरकार + लोहिया वाहिनी पार्टी ने नियुक्ति बाँट दी , वोट बैंक का मसले की जगह अदालत का मान
रखना जरूरी बताया

पूरा वीडियो यहाँ देखें - https://www.youtube.com/watch?v=gtXw7fn-4YI



सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details