शिक्षकों की समस्याओं के प्रति सरकार उदासीन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

संतकबीर नगर : विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक मंगलवार को खलीलाबाद स्थित जूनियर हाईस्कूल में आहूत की गई। इस दौरान शिक्षकों की समस्या के प्रति चर्चा करते हुए सरकार पर मनमाना रवैया का आरोप लगाया। अपनी समस्याओं को लेकर शिक्षकों ने 4 सितंबर को धरना प्रदर्शन के माध्यम से गिरफ्तारी देने की बात कहीं।

बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अर¨वद कुमार चौधरी ने कहाकि 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन पेंशन व्यवस्था से आच्छित किया जाए। वेतन विसंगित दूर करते हुए पदोन्नित प्राप्त शिक्षकों को 17140 और 18150 पदोन्नति वेतन मान दिया जाए। अंर्त जनपदीय स्थानांतरित शिक्षकों की वरिष्ठता प्रथम नियुक्ति तिथि से करते हुए तत्काल पदोन्नति किया जाए। मृतकों आश्रितों को बिना टीइटी किए सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त के साथ दुर्गम ग्रामीण भत्ता 5 हजार किया जाए। शिक्षक संघ अपनी समस्याओं को लेकर 4 सितंबर 2015 को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर धरना प्रदर्शन कर अपनी गिरफ्तारी देगें । इस मौके पर कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें अर¨वद कुमार चौधरी को पुन अध्यक्ष, केशरी लाल महामंत्री, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार मौर्य, मीडीया प्रभारी रामकेश गौतम, अभिषेक त्रिपाठी, कन्हैया लाल, सेराजुद्दीन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरिकिशोर ¨सह संगठन मंत्री, अरुण कुमार, अमित यादव संयुक्त मंत्री नियुक्त किया गया। बैठक में तारकेश्वर शाही, संजय शर्मा, भारतेंदु यादव, संजय राज ¨सह, रणधीर प्रताप शाही, साकेत राय, राकेश कुमार शर्मा, हीरालाल, सुभद्रा ¨सह, संदीप राव, प्रेमप्रकाश दूबे, विकास भट्ट, कुलदीप वर्मा, चयन लाल मौर्य, मनोज चौरसिया, रामदरश, महेंद्र, योगेंद्र समेत अनेक शिक्षक मौजूद रहे।

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details