चुनाव ड्यूटी से नदारद 357 शिक्षकों का वेतन कटा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बहराइच। पंचायत चुनाव के प्रथम चक्र में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के चुनाव में ड्यूटी से नदारद रहने पर बेसिक शिक्षा विभाग के 357 शिक्षकों का एक दिन का वेतन बीएसए की संस्तुति पर काट दिया गया है। इससे शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।

आपको बता दें कि जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के एक हजार से अधिक प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों की ड्यूटी प्रथम चक्र में हुए जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के चुनाव में लगी थी, लेकिन इनमें से 357 शिक्षकों ने लापरवाही बरतते हुए चुनाव ड्यूटी नहीं की थी।

इस पर जिलाधिकारी अभय कुमार ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि डीएम के निर्देश पर चुनाव ड्यूटी से नदारद सभी शिक्षकों को नोटिस जारी की गई थी। लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं मिला था। इसके चलते सभी 357 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काट लिया गया है।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC