यूपी उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के अध्यक्ष को हटाने का आदेश जारी : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

यूपी उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के अध्यक्ष को हटाने का आदेश जारी
लखनऊ, यूपी में उच्च शक्षिा विभाग के प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार ने उच्चतर शक्षिा सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं तीन सदस्यों को हटाने का आदेश सोमवार को जारी कर दिया। इस तरह प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट का फैसला स्वीकार कर लिया। अब इन पदों पर नए सिरे से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी।


हाईकोर्ट के फैसले पर गहन मंथन और न्याय विभाग की राय प्राप्त करने के बाद विभाग ने यह नर्णिय लिया। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में आयोग के अध्यक्ष पद पर सेवानिवृत्त आईएएस लाल बिहारी पांडेय और सदस्य के तीन पदों पर डॉ. रामवीर यादव, डॉ. रुदल यादव व डॉ. एके सिंह की नियुक्ति के आदेश को इस आधार पर निरस्त कर दिया था कि वे इन पदों के लिए अपेक्षित अर्हता नहीं रखते।
लाल बिहारी पांडेय विशेष सचिव रैंक से सेवानिवृत्त हुए थे, जबकि प्रावधान के अनुसार आयोग के अध्यक्ष पद के लिए सचिव रैंक से सेवानिवृत्त होना चाहिए। इसी तरह तीनों सदस्य महावद्यिालयों के शक्षिक हैं। उनके पास अध्यापन के अनुभव के अलावा कोई विशेष योग्यता नहीं थी। हाईकोर्ट के फैसले का क्रियान्वयन करने के बाद शासन अध्यक्ष व सदस्य के तीनों पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगी। इन सभी पदों पर नियुक्ति के बाद ही आयोग में विधिवत कामकाज शुरू हो सकेगा। इस समय आयोग में एकमात्र सदस्य बचे हैं। सचिव की योग्यता को लेकर भी हाईकोर्ट में याचिका विचाराधीन है।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC