एक और लॉलीपॉप "19,948 नए पद": मेरी राय -कुछ को अच्छी भी लग सकती है तो कुछ को ऐतराज भी
कुछ बीटीसी साथी इस खबर को पढ़कर बहुत ही खुश हो रहे होंगे कि ये नए पद हमारे बैच के लिए हैं चाहे वो बीटीसी कम्पलीटिड या कम्पलीट होने वाले बैच से हो।
15000 में 45 हजार योग्य ने आवेदन किया,15 हजार ही नौकरी पाएंगे,बचे 30 हजार भी इन नए पदों पर अपना हक़ मान कर चल रहे होंगे ।जिनमे मेरे बीटीसी 11 के बड़े भाई भी होंगे और बीटीसी 12 डाइट के भी,नुकसान दोनों ही तरफ हो रहा होगा। क्योंकि बीटीसी और टेट पास करने के बाद सभी को नौकरी की पूर्ण उम्मीद होती है। और जब सरकार की गलत नीतियों की वजह से उम्मीद टूटती है तो वो दर्द वही बता सकता है।
👉बीटीसी 12 प्राइवेट बैच में लगभग कुल 25 हजार लोग होंगे (दिसंबर में भी शेष बीटीसी 12 प्राइवेट बैच के 6 हजार लोग भी पास आउट हो रहे हैं)। और 15 हजार में कितने 12 प्राइवेट के लोग सेलेक्ट होंगे ये तो आप समझ ही सकते हो।
कुछ महीनों के बाद मेरे बीटीसी 13 के भाई बंधु भी बीटीसी पूर्ण करके इस भर्ती मुहीम में शामिल होने के लिए प्रस्तुत होंगे ।जिनकी संख्या लगभग 40000 के आस पास है। और मुझे लगता ये लॉलीपॉप तब तक यूंही सुर्ख़ियो में चमकता रहेगा क्योंकि सरकार 15 हजार का सीक्वेल बनाने की फुल तैयारी में है।नहीं तो आप सरकार पर भरोसा कर सकते हैं।
हाल तो 15 हजार का आपने देख लिया होगा अगर तब भी आप लॉलीपॉप को चूसना चाहते हैं तो कोई बात नहीं।
लेकिन इस बार 19 हजार पर आवेदनों की संख्या मेरे द्वारा ऊपर दिए गए आंकड़ो के अनुसार 30000+25000+40000=95000 हो सकती है।
और फिर से होगी महाभारत की जबर्दश्त वापसी, 15 हजार तो बहुत छोटी साबित होगी।
शायद शिक्षामित्रों को हमने यूंही मौज लेने के लिए हटाया था क्या, अपने ही भविष्य के लिए 3 लाख पद सुरक्षित किये थे या बस यूंही ??
कुछ बीटीसी साथी 19 हजार के लिए काफी पसीना बहाये पड़े हैं तो कुछ 15 हजार में रिट पे रिट डालने में,हर कोई अलग चल रहा है।कुछ लोगो की अच्छी सोच भी है तो कुछ लोगो की बहुत ही निंदनीय।
इस बारे में सोचियेगा जरूर, नहीं तो मैं भी बीटीसी टेट पास हूँ और इस लॉलीपॉप को चूसकर ही खुश हूँ।
लेकिन मैं फिर भी कहूँगा,
बीटीसी_एकता_ज़िन्दाबाद
आपका मित्र
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
कुछ बीटीसी साथी इस खबर को पढ़कर बहुत ही खुश हो रहे होंगे कि ये नए पद हमारे बैच के लिए हैं चाहे वो बीटीसी कम्पलीटिड या कम्पलीट होने वाले बैच से हो।
15000 में 45 हजार योग्य ने आवेदन किया,15 हजार ही नौकरी पाएंगे,बचे 30 हजार भी इन नए पदों पर अपना हक़ मान कर चल रहे होंगे ।जिनमे मेरे बीटीसी 11 के बड़े भाई भी होंगे और बीटीसी 12 डाइट के भी,नुकसान दोनों ही तरफ हो रहा होगा। क्योंकि बीटीसी और टेट पास करने के बाद सभी को नौकरी की पूर्ण उम्मीद होती है। और जब सरकार की गलत नीतियों की वजह से उम्मीद टूटती है तो वो दर्द वही बता सकता है।
👉बीटीसी 12 प्राइवेट बैच में लगभग कुल 25 हजार लोग होंगे (दिसंबर में भी शेष बीटीसी 12 प्राइवेट बैच के 6 हजार लोग भी पास आउट हो रहे हैं)। और 15 हजार में कितने 12 प्राइवेट के लोग सेलेक्ट होंगे ये तो आप समझ ही सकते हो।
कुछ महीनों के बाद मेरे बीटीसी 13 के भाई बंधु भी बीटीसी पूर्ण करके इस भर्ती मुहीम में शामिल होने के लिए प्रस्तुत होंगे ।जिनकी संख्या लगभग 40000 के आस पास है। और मुझे लगता ये लॉलीपॉप तब तक यूंही सुर्ख़ियो में चमकता रहेगा क्योंकि सरकार 15 हजार का सीक्वेल बनाने की फुल तैयारी में है।नहीं तो आप सरकार पर भरोसा कर सकते हैं।
हाल तो 15 हजार का आपने देख लिया होगा अगर तब भी आप लॉलीपॉप को चूसना चाहते हैं तो कोई बात नहीं।
लेकिन इस बार 19 हजार पर आवेदनों की संख्या मेरे द्वारा ऊपर दिए गए आंकड़ो के अनुसार 30000+25000+40000=95000 हो सकती है।
और फिर से होगी महाभारत की जबर्दश्त वापसी, 15 हजार तो बहुत छोटी साबित होगी।
शायद शिक्षामित्रों को हमने यूंही मौज लेने के लिए हटाया था क्या, अपने ही भविष्य के लिए 3 लाख पद सुरक्षित किये थे या बस यूंही ??
कुछ बीटीसी साथी 19 हजार के लिए काफी पसीना बहाये पड़े हैं तो कुछ 15 हजार में रिट पे रिट डालने में,हर कोई अलग चल रहा है।कुछ लोगो की अच्छी सोच भी है तो कुछ लोगो की बहुत ही निंदनीय।
इस बारे में सोचियेगा जरूर, नहीं तो मैं भी बीटीसी टेट पास हूँ और इस लॉलीपॉप को चूसकर ही खुश हूँ।
लेकिन मैं फिर भी कहूँगा,
बीटीसी_एकता_ज़िन्दाबाद
आपका मित्र
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC