Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

72825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया - योग्य होते हुए भी बेरोजगारी का दंश झेल रहे : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कितनी विकट समस्या है की हम सब योग्य होते हुए भी बेरोजगारी का दंश झेल रहे है ।
------
2011 टेट पास करना हर उस व्यक्ति के लिये अभी तक अभिशाप साबित हुआ है जो चयन के सभी मानक पूर्ण करने के बाद भी एक अदद शिक्षक पद हेतु दर दर भटक रहा है ।

सरकार से लेकर न्यायालय तक ने टेट 2011 पास अभ्यर्थियों के अंतर्मन में झाँकने का प्रयास नही किया ।
---------
72825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया उच्च न्यायालय एकल पीठ से लेकर लार्जर बेंच तक का सफर तय करने के बाद सर्वोच्च न्यायालय में न्याय के लिये तरस रही है ।
-------
सर्वोच्च न्यायालय ने भी अभी तक टेट 2011 पास अभ्यर्थियो को एक लम्बी और उबाऊ न्यायालयिक प्रक्रिया में उलझा रखा है ।
---------
ये दुर्भाग्य है उन सभी अचयनित टेट 2011 पास अभ्यर्थियों का जो हर डेट पर न्याय की प्रतीक्षा करते है लेकिन न्यायधीश महोदय ~ तीन माह आगे की डेट पर मामला निर्णीत करने का आश्वसन देकर अपना पिंड छुड़ा लेते है ।
और साथ में बेरोजगारो को एक झुनझुना थमा देते है परिणाम स्वरूप
न्याय मिलने में हो रही देरी और हर डेट पर एक आश्चर्य चकित करने वाले अन्तरिम ऑर्डर कारण ही जहाँ एक तरफ वकीलो की चांदी है ~ जम के कमाई हो रही है
वहीँ दूसरी तरफ अपने आप को बेरोजगारो के नेता कहने वाले अपने भाई लोग बेरोजगार भाइयो को जम के लूट रहे है और चंदे को जीविकोपार्जन का साधन बनाये हुए है ।
--------
पिछली 07 दिसम्बर को न्यायधीश महोदय द्वारा समस्त याचियों को अंतरिम राहत दिए जाने के बाद से सभी टेट 2011 पास भाइयो में याची बनने की एक लहर दौड़ गयी है ~ बेरोजगारो में न्याय पाने की एक उम्मीद जागी है ।
ठीक भी है यदि न्याय पाने के लिये याची बनना आवश्यक है तो याची भी बना जाना चाहिये ।
क्योंकि याची का हित सर्वोपरी है ।
परन्तु टेट पास बेरोजगार भाई बहनो सावधान रहने की आवश्यकता है ।
कई नेतृत्वकर्ता चन्दा भक्षी है है ~ चंदे के लिये नित नये भरम फैला कर चन्दा भक्षण का कार्य बखूबी कर रहे है ।
ऐसे में ईमानदार नेतृत्व करता के माद्ध्यम से ही याची बनने की प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी ।
~~~~~~~~~~~
चन्दा भक्षी नेतृत्व कर्ताओ से विनम्र निवेदन है की अब वो चन्दा भक्षण बन्द करदे ।
ये मजबूर टेट पास बेरोजगार भाई आप पे पूर्ण विश्वास करके अपनी नौकरी के लिये अपको अपनी मेहनत की कमाई देते है ।
ऐसे में इन बेरोजगारो का पैसा निजी हित में या दुरपयोग करने का आपको कोई अधिकार नही है ~~ सुधर जाइए चन्द भक्षण बन्द करदे
वरना आपके साथ आपकी सन्तति को भी इस अक्ष्म्य अपराध का दण्ड भुगतना पडेग़ा ।
भगवान के घर देर है अंधेर नही ।
गुरु से कपट मित्र से चोरी या होय अँधा या होय कोढ़ी ।
ब्रम्ह हत्या लगेगी -(कम शब्दों में समझ ले )
~~~~
निःस्वार्थ भाव से टेट पास बेरोजगारो के हित में कार्य करें ~~ आपको यश प्राप्त होगा और एक असीम आत्मिक सुख प्राप्त होगा ।
~~~~
नोट :- मेरा मकसद किसी को कष्ट पहुचाने का नही है । चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत चरित्रार्थ ना करें ।
----
आने वाली 24 /25/26 फ़रवरी विगत 4 वर्षो के कठिन संघर्स की अंतिम तिथि हो और संघर्ष का सुखद अंत हो - ऐसी मंगल कामना के साथ ~*


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts