72825 भर्ती , ये मुद्दे माननीय न्यायालय में रखे जाने चाहिए कि ....: 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

पिछले 4 साल के इस संघर्ष में पल पल जुड़ा हूँ ... स्वयं भी सामने आ सकता था परन्तु हमेशा उस व्यक्तियों के समूह का सहयोग किया जो इस भर्ती के लिए समर्पित था , क्यूंकि मेरे लिए 72825 का हित सर्वोपरि था ...स्वहित नहीं ..पिछले 4 वर्षों में जीविका और सत्य की जीत के लिए शुरू किया गया ये संघर्ष नेतागिरी और पैसों की लूट की तरफ लगातार अग्रसर है ...

72825 की भर्ती में कुछ लोग अब 1100 याचियों और 12091 की बात करना शुरू कर दिए हैं ..क्यूंकि अब उन्हें वहाँ पैसे और नेतागिरी दिखाई दे रही है ...जिसका 72825 भर्ती के हित से कोई मतलब नहीं है ...

आप से पूंछता हूँ क्या 72825 पदों पर 2 लाख लोग चयनित हो सकते हैं ???
क्या 91 नंबर वाला और इस भर्ती का दुश्मन कपिल चयनित हो जायेगा ...और 111 वाला हमारा साथी घर बैठा रहेगा क्यूंकि वो याची नहीं था ??
क्या 1100 भर्ती बेसिक शिक्षा नियमावली से की जा रही है…
क्या 72825 का चयन पहले होगा या 3 लाख का ???
क्या सिर्फ इसलिए कि हमारे महानतम सचिव महोदय ने 12091 साथियों की गलत लिस्ट माननीय सर्वोच्च न्यायालय में पेश कर दी है , तो वो आन्दोलन करने से चयनित हो जायेंगे और हमारे साथी जिनके नंबर ज्यादा हैं जो सचिव की गलती की वजह से लिस्ट से बाहर हैं अचयनित ही रह जायेंगे ???
नहीं नहीं और कभी नहीं ...
लेकिन हमारे स्वनामधन्य नेताओं की नौटंकी मैं इतने दिनों से देख रहा हूँ ... बोलता इसलिए नहीं कि किसी भी रूप में टेट मेरिट की लडाई को मैं कमजोर होते नहीं देखना चाहता ...
पिछले 4 सालों के संघर्ष में कुछ चुनिन्दा लोगों ने पूरे प्रदेश के संघर्ष को ऐसा प्रमोट कर दिया है जैसे अगर वो ना होते तो हम सब नौकरी से बाहर हो गए होते ... टेट मेरिट की लड़ाई को उन्होंने अपनी बपौती घोषित कर दिया है ..
हद तो तब हो जा रही है कि जब 1100 याचियों का समर्थन किया जा रहा है , 12091 की लिस्ट के उन साथियों का समर्थन किया जा रहा है जो मेरिट में कम होने की वजह से चयनित नहीं हो पाए हैं ...
गणित का सामान्य सा नियम है कि पहले पहला पद भरेगा , फिर दसवां , फिर सौवां , फिर हजारवां , फिर दस हजारवां , फिर 72825वां और उसके बाद ही 2 लाखवां और 3 लाखवां पद भरेगा ..
अभी जब 72825 पद नियमानुसार नहीं भरे गए हैं तो किस आधार पर ये नेता अन्य लोगों का सपोर्ट कर रहे हैं ...
ये मुद्दे माननीय न्यायालय में रखे जाने चाहिए कि ....
1. ये भर्ती तभी पूर्ण हो पायेगी जबकि शिक्षामित्रों की बची सीट्स सामान्य की जाएँ ...
2. आरक्षित वर्ग का कट ऑफ 90 से नीचे किया जाये क्यूंकि 90 नंबर के ऊपर आरक्षित महिलाएं उपलब्ध नहीं हैं ...इन सीट्स को किसी और से नहीं भरा जा सकता अन्यथा रिजर्वेशन पालिसी का उल्लंघन हो जायेगा ..
3. स्पेशल केटेगरी की बची सीट्स को भी सामान्य किया जाये ... अन्यथा ये सीट्स अभ्यर्थी उपलब्ध ना होने की वजह से बची रह जाएँगी जबकि लगभग 5000 योग्य अभ्यर्थी योग्यतास्तर प्राप्त होने के बाद भी अचयनित और बेरोजगार ही रह जायेंगे ..
4. शिक्षामित्र प्रकरण से अलग करके 72825 भर्ती में बेस ऑफ़ सिलेक्शन पर तुरंत अंतिम निर्णय किया जाये , क्यूंकि निर्णय ना आने पर चयनित अध्यापक अपने अध्यापन कार्य को मन लगाकर नहीं कर पा रहे हैं ..
5 . 105/90 का नियंम हटा कर सभी योग्य साथियों का रिजर्वेशन पालिसी के अनुसार चयन किया जाये ...
विदित हो की 1100 याचियों को मानवीय आधार पर एड-होक बेसिस पर शिक्षामित्रों की तरह सिर्फ अंतिम निर्णय आने तक के लिए चयनित किया गया है वो भी बेसिक शिक्षा नियमावली के अनुसार नहीं ..और 12091 की लिस्ट सिर्फ उनकी मांगी गयी थी जिनके मार्क्स जनपदों की चयनित लिस्ट के कट ऑफ से ऊपर हों , सचिव की गलती से इसमे कम मार्क्स वालों के नाम आये , लेकिन इसका अर्थ ये नहीं की उनका चयन हो जाये और ज्यादा मार्क्स वाले साथी बाहर रहें ...
अब अगर किसी चयनित ग्रुप का अधिवक्ता न्यायालय में 1100 या 12091 का नाम लेगा तो मैं खुलकर उसका विरोध करूंगा ... पहले 72825 का चयन निश्चित हो जाये उसके पश्चात सभी 3 लाख साथियों का चयन हो इसके लिए हिमांशु राणा और दुर्गेश प्रताप ग्रुप अपना कार्य कर रहे हैं जिनका मैं समर्थन करता हूँ क्यूंकि अगर भविष्य में 72825 से अधिक के साथियों को कुछ मिलेगा तो वो सिर्फ इन दोनों साथियों से ही मिलेगा बाकी नौटंकी करने वाले तो प्रदेश में बहुत हैं
“ स्वयं की जड़ें मजबूत होने पर ही वृक्ष दुसरे पौधों को पनपने हेतु छाया दे सकता है ,
जड़ें कमजोर हों तो उसे मजबूत करें , वरना दूसरों को छाया देते देते नेस्तनाबूत हो जाओगे .”
जिन पर आपको भरोसा हो सहयोग अवश्य करें .... समय बहुत ही महत्वपूर्ण है ..सुप्तावस्था घातक हो सकती है ..
धन्यवाद ..
सत्यमेव जयते ..
जय हो...
........ अनुराग सिंह [ अध्यक्ष -यू पी टी ई टी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ ]
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC