संतकबीर नगर : सहायक अध्यापक बने 132 शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने में जुटा महकमा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

 संतकबीर नगर : अप्रैल से संचालित हुए परिषदीय विद्यालयों में इक्कीस मई से ग्रीष्मावकाश होगा। तीन विद्यालय चलने के बाद इक्तालिस दिनों के लिए विद्यालय बंद हो जाएंगे। नये सत्र में अथक प्रयास के बाद समस्या पुरानी है। नामांकन अधूरा होने के बाद भी अवकाश की तैयारियां पूरी है।
अब जुलाई में नामांकन अभियान चलेगा। आने वाले समय में बेदम बनी व्यवस्था कितनी प्रभावी होगी यह समय के गर्त में है।
परिषदीय विद्यालयों में अप्रैल व मई का अब तक का समय औपचारिकता निभाने में बीत गया। अब शुक्रवार से विद्यालय में अवकाश होगा। अवकाश को लेकर बच्चों के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं सभी में उत्साह है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अवकाश के बाद लंबे अंतराल के लिए पठ्न पाठन ठप होगा। अवकाश को देखते हुए प्रशिक्षु शिक्षक से सहायक अध्यापक बने एक सौ बत्तीस शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करने में महकमा जुटा है। जबकि नामांकन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। एक माह बच्चों को ढूंढना शिक्षकों के लिए मुश्किल नहीं चुनौती भी होगी। प्राथमिक शिक्षा को प्रभावी बनाने के लिए सरकार भवन संसाधन तथा लुभावनी योजनाएं चला रही है। अनेकों उपाय के बाद भी अपनी पूर्व की स्थिति में बेसिक शिक्षा मुकाम नहीं बना पा रही है। बढ़े कागजी दबाव से विद्यालयों पर तैनात शिक्षक अपने मूल कार्य से भटक रहे हैं। जिले में बेसिक शिक्षा के सफर पर यदि नजर डाली जाय तो भवन निर्माण के क्षेत्र में युद्ध स्तर पर कार्य कराये गए। सरकार द्वारा निर्धारित दो ड्रेस बांटने का कार्य करने में विभाग समय से सफल रहा। प्रति दिन मध्याह्न भोजन की व्यवस्था भी कमोवेश ठीक ही चल रही है। लुभावने कार्यक्रमों के संचालन के बाद भी छात्र संख्या में अपेक्षित सुधार नहीं हो रहा है।
शासन स्तर से बेहतर व्यवस्था के लिए कार्य किया जा रहा है। विद्यालयों की स्थिति पहले से ठीक हुई है। शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार आया है। जो कमियां हैं उसे दूर करके गुणवत्ता पूर्ण बाल केंद्रित शिक्षा दी जाएगी। जुलाई के प्रथम सप्ताह में अभियान चलाकर विद्यालयों में शत फीसद नामांकन लक्ष्य पूरा होगा। विद्यालयों में संसाधनों को बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास किया जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines