Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

प्राथमिक स्कूलों में 16,448 सहायक अध्यापकों की भर्ती एक सप्ताह के अंदर होगी शुरू , हफ्तेभर में शासनादेश हो सकता है जारी

इलाहाबाद  : सरकारी प्राथमिक स्कूलों में 16,448 सहायक अध्यापकों की भर्ती एक सप्ताह के अंदर शुरू की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों को पंचम तल से भर्ती शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। माना जा रहा है कि हफ्तेभर में शासनादेश जारी हो जाएगा।

बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, उर्दू बीटीसी, बीएलएड और डीएड विशेष शिक्षा के साथ टीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए भर्ती शुरू की जाएगी। शासन से संकेत मिलने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद ने नियुक्ति के संबंध में तैयारियां शुरू कर दी है।

दरअसल कई बार आवेदन लेने के कारण 15 हजार भर्ती में अभ्यर्थियों की संख्या तीन गुना से अधिक होने के बाद सैकड़ों आवेदक सप्लीमेंटरी प्लान के तहत 2011-12 सत्र में खोले गए स्कूलों के लिए जुलाई 2015 में सृजित पदों को 15 हजार भर्ती में जोड़ने की मांग कर रहे थे।कोर्ट से अनुमति नहीं मिलने के बाद अब सरकार ने नए सिरे से नियुक्ति का मन बनाया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। जुलाई 2015 में 19948 पद सृजित किए गए थे। इनमें से 3500 पर उद्रू शिक्षकों की भर्ती शुरू कर दी गई। जिसके बाद 16448 पद बचे हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates