16448 सहायक अध्यापकों के भर्ती प्रक्रिया के लिए मिल गई अनुमति

प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में खाली 16448 सहायक अध्यापकों के पद के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू हो रही है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इन पदों के लिए आवेदन अगले सप्ताह शुरू होंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि शासन से इन पदों पर भर्ती के लिए अनुमति मिल गई है। शासनादेश जारी होते ही एनआईसी से नई भर्ती के लिए अलग से वेबसाइट बनवाकर आवेदन शुरू कर दिया जाएगा। इस भर्ती में शिक्षक बनने की योग्यता पूरी करने वाले सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि यह भर्ती प्रक्रिया दो महीने में पूरी कर ली जाएगी। इससे परिषदीय विद्यालयों को चालू शैक्षिक सत्र में पर्याप्त संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मिल जाएंगे।

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को मिलेगा इम्प्लाई कोड
प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों को जल्द ही इम्प्लाई कोड आवंटित हो जाएगा। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बताया कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के लाखों शिक्षकों को उनकी सुविधा के लिए इम्प्लाई कोड आवंटित किया जा रहा है। इस कोड के जरिए शिक्षक-शिक्षिकाएं पीएफ-प्रमोशन और तबादले की लिस्ट के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे।

 तीन वर्ष के इंतजार के बाद होगा शिक्षकों का स्थानांतरण
परिषदीय विद्यालयों में तीन वर्ष से अंतरजनपदीय स्थानांतरण की उम्मीद लगाए शिक्षकों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से इसी सप्ताह स्थानांतरण का आदेश जारी हो सकता है। स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू होने के बाद अलग-अलग जिलों में तैनात पति-पत्नी को एक जिले में स्थानांतरित होने का मौका मिल सकता है। परिषद इसके लिए अलग से वेबसाइट बनाएगा। तीन वर्ष बाद हो रहे तबादले में लगभग एक लाख से अधिक परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को लाभ मिलेगा। हालांकि इलाहाबाद, लखनऊ, आगरा, कानपुर, गौतमबुद्घ नगर, मेरठ, बरेली, वाराणसी जिले में सीटें कम होने के कारण स्थानांतरण में परेशानी हो सकती है।

संजय सिन्हा बनेंगे निदेशक, अगले सचिव की तलाश शुरू
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा जल्द ही निदेशक बन जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव पद के लिए जिम्मेदार अधिकारी की तलाश शुरू हो गई है। चर्चा है कि एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह के सीबीएसई के चेयरमैन नियुक्त होने के बाद खाली होने वाले पद के लिए शिक्षा विभाग में एक नए निदेशक की तलाश चल रही थी। संजय सिन्हा सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के पद पर 2000 से 2003 और 2013 से लगातार तैनात हैं। उनके दूसरे कार्यकाल में लगभग ढाई लाख शिक्षकों की नियुक्ति हुई।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines