Breaking Posts

Top Post Ad

16.5 लाख राज्य कर्मियों शिक्षकों को बढ़ा डीए : पहली जनवरी से 125 फीसद की दर से डीए देने का शासनादेश जारी

खुशखबरी ! राज्य कर्मचारियों- शिक्षकोंं का छह फीसदी डीए बढ़ा : राज्य सरकार के खजाने पर करीब 1500 करोड़ रुपये का पड़ेगा बोझ, यहीं क्लिक कर जारी आदेश देखें
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : सरकार ने सूबे के लगभग 16.5 लाख राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के अलावा पेंशनरों को छह फीसद की बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ते (डीए) का भुगतान करने का
फैसला किया है।
कर्मचारियों को पहली जनवरी से मूल वेतन और पेंशनरों को पेंशन पर अनुमन्य महंगाई राहत के 125 फीसद की दर से डीए का भुगतान किया जाएगा। 31 मई तक दी जाने वाली बढ़े डीए की धनराशि कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते (जीपीएफ) में जमा होगी जबकि पहली जून से दिये जाने वाले डीए का पहली जुलाई को नगद भुगतान होगा।
मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद वित्त विभाग ने इस बारे में सोमवार को शासनादेश जारी कर दिया है। 1 शासनादेश के मुताबिक पहली जनवरी से 31 मई तक बढ़ी दर दिये जाने वाले डीए की जो धनराशि जीपीएफ में जाएगी उसे पहली जून से जीपीएफ में जमा माना जाएगा। उस पर पहली जून से भविष्य निधि पर लागू दर से ब्याज दिया जाएगा।
null
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Facebook