बीटीसी प्रवेश प्रक्रिया का जल्द होगा आगाज : 2015 का कार्यक्रम जारी, शासन से हरी झंडी का इंतजार

भोगांव : शासन स्तर से हुई खामी के चलते दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण के बैच निरंतर विलंब से चल रहे हैं। एक वर्ष से ज्यादा समय से लेट हो चुके सत्र 2015 को शुरू करने के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद ने विस्तृत कार्यक्रम तैयार कर लिया है।
इस प्रस्तावित कार्यक्रम को लखनऊ में शासन स्तर से ग्रीन सिगनल मिलने का इंतजार है। शासन की हरी झंडी मिलते ही बीटीसी में डायट और निजी संस्थानों पर स्वीकृत सीटों को भरने के लिए प्रवेश प्रक्रिया को गतिमान किया जाएगा।

नए सत्र में प्रवेश प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन मान्य किए जाएंगे और चयन का आधार कट ऑफ मेरिट का गुणांक ही रखा जाएगा। नए सत्र की प्रस्तावित समय सारणी के लिहाज से जून के अंतिम सप्ताह में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पंजीकरण शुरू कर दिए जाएंगे। 1 प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद ने डायट को जानकारी दी है। इस प्रस्तावित कार्यक्रम को शासन से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। लगातार लेट हो रही इस सत्र की प्रवेश प्रक्रिया को जल्द शुरू कराए जाने के लिए कई बार संबंधित अभ्यर्थी और निजी संस्थानों के संचालक शासन पर दबाव बना चुके हैं। 1 डायट प्रवक्ता आरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम की जानकारी मिली है। शासन की हरी झंडी मिलने के बाद ही इस कार्यक्रम को फाइनल माना जाएगा। इस संबंध में डायट प्रशासन आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के लिहाज से 24 जून से ऑनलाइन पंजीकरण कराए जाने है। जबकि प्रवेश प्रक्रिया सितंबर में पूरी हो पाएगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अन्य तैयारियों को पूरा किया जा रहा है।
null
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines