टूटा शिक्षकों का धैर्य, शुरू की भूख हड़ताल , वेतन भुगतान समेत कई मांगों के निस्तारण में हीलाहवाली का कर रहे विरोध

सुलतानपुर : वेतन भुगतान में विलंब पर धरना-प्रदर्शन व ज्ञापन देने के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो सोमवार को शिक्षक भूख हड़ताल पर बैठ गए। बीएसए कार्यालय परिसर में विभाग पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।
पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक समस्याओं का निदान नहीं होता है तब तक अनशन जारी रहेगा। 1प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले गत दिनों शिक्षकों ने लंबित भुगतान समेत तेरह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया था। बीएसए को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं से अवगत कराया था।
निस्तारण के लिए समय भी दिया गया, पर महकमे की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई। सोमवार को इसके विरोध में जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय की अगुवाई में प्रदर्शन शुरू किया गया। इसके बाद कार्यालय परिसर में दरी बिछाकर भूख हड़ताल पर बैठ गए। पांडेय ने कहाकि शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण के लिए संगठन संघर्षरत है। जब तक मांगे पूरी नहीं होगी, अनशन बंद नहीं किया जाएगा। इस मौके पर मंत्री एचबी सिंह, जिला प्रवक्ता निजाम खान सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
null
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines