Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सरकारी अधिकारी की वहशियत, महिलाओं पर बरसाए लात-घूंसे, फाड़े कपड़े

बांदा. यहां शिक्षा अधिकारी का तानाशाह चेहरा देखने को मिला। बीईओ (बेसिक एजुकेशन ऑफिसर) ने मानदेय पत्र पर साइन लेने आई महिला कर्मचारियों के पहले फॉर्म फाड़े और फिर उनकी लातों-घूसों से मारपीट की। बदसलूकी से घबराई महिलाएं डीएम ऑफिस शिकायत करने पहुंचीं।
अधिकारी ने की गाली गलौंच, फाड़े कपड़े...
- घटना बांदा के शिक्षा विभाग ऑफिस की है।
- मंगलवार सुबह संविदा पर जॉब कर रहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों की कुक और लेखाकार रश्मि, श्यामाकलि, ऊषा और रीता मानदेय पत्र पर अधिकारी के साइन लेने पहुंचीं।
- पीड़िताओं के मुताबिक बीईओ ओपी त्रिपाठी ने उन्हें गालियां दीं।
- उसके बाद अधिकारी ने उनके रजिस्टर और चेक फाड़ दिए।
- आरोपी त्रिपाठी यहीं नहीं थमा। उसने महिलाओं की लातों-घूसों से पिटाई की, जिससे उनके कपड़े तक फट गए।
- महिलाओं का कहना है कि उन्होंने उनकी स्कूल वार्डेन द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की सच्चाई डीएम की जांच रिपोर्ट में दर्ज करवाई थी।
- उनकी शिकायत के बाद त्रिपाठी ने उन्हें नौकरी से निकालने की धमकी दी थी।
- साथ ही उनके कॉन्ट्रेक्ट को रिन्यू न कर सेवाएं खत्म कर दी थीं।
रात में बुलाता था साइन करवाने
- महिलाओं का आरोप है कि ओपी त्रिपाठी उन्हें 3 महीने के बैलेंस पेमेंट का चेक लेने रात के समय घर बुलाता था।
- जब पीड़िताओं ने रात में घर आने से मना कर दिया, तो बीईओ ने यह बदतमीजी की।
- चेक पर साइन करवाने ऑफिस पहुंचीं महिलाओं पर बीईओ ने लात-घूसे बरसाए और कपड़े खींचे।
'ऐसे आफिसर को भेज दो जेल'
- बीईओ की हरकत के खिलाफ वहां मौजूद टीचर और यूनियन ने भी कड़ा विरोध किया है।
- घटना के चश्मदीद टीचर जमालुद्दीन ने बताया कि वे अपने किसी काम से ऑफिस में बैठे थे। त्रिपाठी ने उनके सामने महिलाओं के साथ मारपीट की।
- प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी का कहना है कि महिला उत्पीड़न करने वाले अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज देना चाहिए।
- वहीं इस सम्बन्ध में आरोपी बीईओ ने संविदा समाप्त करने का ज़िम्मेदार जिलाधिकारी को बताते हुए अपने ऊपर लगे आरोप सिरे से नकार दिए।
क्या कहते हैं डीएम
- डीएम योगेश कुमार का कहना है कि बीएसए द्वारा इन महिलाओं की संविदा समाप्त करने का प्रपोज़ल उनके पास भेजा गया था।
- उस पर उन्होंने चार बार सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के लिए बीईओ को वापस किया था, लेकिन त्रिपाठी ऑफिस से हर बार रिकमंडेशन के साथ वापस भेज रहा था।
- डीएम ने कहा, "मामले की जांच की जाएगी। अगर महिलाओं के आरोप सही निकलते हैं तो बीईओ के खिलाफ पुलिस एक्शन के ऑर्डर्स दिए जाएंगे।"
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates