TGT-PGT : भर्तियों में फूटी संगीत की तीसरी धारा : संगीत गायन एवं संगीत वादन के साथ घोषित हुए संगीत के भी पद

इलाहाबाद : संगीत विषय में गायन एवं वादन की दो ही विधाएं हैं, लेकिन माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की भर्तियों में संगीत की तीसरी धारा भी फूट पड़ी है। स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता (प्रवक्ता) के लिए बालक-बालिकाओं को अलग-अलग आवेदन करना है।
सवाल यह है कि आखिर सिर्फ संगीत के पदों पर आवेदन करेगा कौन? संगीत रोजगार आंदोलन संगठन ने जब यह प्रकरण उठाया तो चयन बोर्ड बैकफुट पर आ गया और विज्ञापन में संशोधन कराने का वादा किया गया है। चयन बोर्ड में टीजीटी-पीजीटी 2016 के लिए इन दिनों आवेदन लिए जा रहे हैं। छह जून से शुरू हुई यह प्रक्रिया जुलाई तक चलेगी। इसमें बोर्ड ने टीजीटी के लिए संगीत विषय में बालक के 14, बालिकाओं के आठ, संगीत गायन में बालक के चार, बालिकाओं के 21 व संगीत वादन में बालिकाओं के लिए छह पद घोषित किए हैं। ऐसे ही प्रवक्ता के लिए संगीत में बालिका की एक, संगीत गायन में बालिका की चार एवं संगीत वादन में बालकों की दो एवं बालिका की चार सीटें हैं। संगीत रोजगार आंदोलन संगठन के दीप सिंह, शिवम कुशवाहा, कल्पना यादव आदि ने चयन बोर्ड से इस पर सख्त आपत्ति जताई है कि आखिर गायन एवं वादन के अलावा संगीत विषय के पद किसके लिए हैं। उन्होंने सवाल किया कि जब संगीत की दो ही विधाएं हैं तो इसमें आखिर आवेदन कौन करेगा? इसका वाजिब जवाब चयन बोर्ड के पास नहीं था।

बोर्ड अध्यक्ष हीरालाल गुप्त ने युवाओं को आश्वस्त किया कि आवेदन चार्ट से संगीत श्रेणी को हटाने के लिए विज्ञापन में संशोधन कराया जाएगा। इस वादे पर युवा शांत हुए साथ ही एक मांग और जोड़ दी कि माध्यमिक विद्यालयों में संगीत विषय को अनिवार्य किया जाए। इस संबंध में ज्ञापन भी दिया गया। यहां दिव्या शर्मा, निक्की राय, दिशा वर्मा, वंदना, राजकुमार यादव, अमन पांडेय, रोशन पांडेय आदि थे।
null

Important News Posts :
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines