Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

16448 शिक्षक भर्ती के लिए अब तक 14305 अभ्यर्थियों ने किया आनलाइन आवेदन, आवेदन करने की अन्तिम तिथि 11 जुलाई की शाम पांच बजे तक

इलाहाबाद। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 16448 शिक्षक भर्तीके लिए अभ्यर्थियों से आनलाइन आवेदन लिया जा रहा है।सोमवार की शाम तक 14305 अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन किया था जबकि आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 11 जुलाई की शाम पांच बजे तक है।
अभ्यर्थी ई-चालान फार्म से आवेदन शुल्क 13 जुलाई की शाम तक जमा कर सकते है।अभ्यर्थियों को ई-चालान से शुल्क जमा करने के बाद आवेदन पत्र 15 जुलाई की शाम पांच बजे तक आनलाइन पूर्ण करना होगा। आवेदन पत्रों की खामियां अभ्यर्थी आनलाइन 19 और 20 जुलाई की शाम पांच बजे तक दूर कर सकते है। इसके बाद आवेदन पत्र में आनलाइन कोई संशोधन नहीं हो सकेगा।


शासन के सचिव बेसिक शिक्षा परिषद अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस भर्ती के लिए जो शासनादेश जारी किया गया है उसके तहत इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक,प्रशिक्षण अर्हता शासनादेश जारी होने की तिथि 16 जून 2016 को पूर्णहोनी चाहिए। इसके बाद योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में आनलाइन शामिल नहीं हो सकेंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में द्वि-वर्षीय बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, द्वि-वर्षीय उर्दू प्रवीणता बीटीसी प्रशिक्षण, डीएड विशेष शिक्षा, चार वर्षीय बीएलएड पास अभ्यर्थी एवं उत्तर प्रदेश सरकार अथवा भारत सरकार द्वारा आयोजित कक्षा एक से पांच हेतु अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) पास कर चुके हो। सचिव श्री सिन्हा ने बताया कि शासनादेश जारी होने के दिन जिस भी अभ्यर्थी के पास शैक्षिक योग्यता होगी वहंी भर्ती में आनलाइन आवेदन कर सकेगा, बाकी लोग नहीं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates