पढ़ाने वाले शिक्षकों को पहनाई माला

औरैया, जागरण संवाददाता : प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूलों में जिला पंचायत अध्यक्ष ने निरीक्षण कर पढ़ाते मिले शिक्षकों को सम्मानित किया। जनपद के करीब आधा दर्जन से अधिक स्कूलों में वह पहुंचे, लेकिन तीन अध्यापक ही उन्हें शिक्षण कार्य करते मिले।
सोमवार को जनपद के परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को फल प्रदान किए गए। विभागीय अधिकारियों द्वारा दौरा कर हकीकत भी परखी गई।
जिला पंचायत अध्यक्ष राजवीर ¨सह यादव ने मानधवन, सारी, नवीमोहन, पुलंदपुर, भुनियापुर, मधवापुर, कंचौसी व जमौली आदि गांवों के प्राथमिक व जूनियर स्कूलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें मानधवन, भुनियापुर व मधवापुर के शिक्षक ही पढ़ाते मिले। शिक्षक राजेश दोहरे, रामबाबू व विमल कुमार को उन्होंने माला पहनाकर सम्मानित किया। सोमवार को फलों का वितरण भी पहले दिन शुरू हुआ। अधिकतर विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा फलों का वितरण किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने सहार ब्लाक के मानधवन स्थित प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को फल वितरित कर सरकारी योजना की शुरुआत की। बीआरसी सहार समन्वयक लाल प्रबल प्रताप ¨सह व विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश यादव व बबीता गुप्ता सहित समस्त स्टाफ के लोग मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines