शिक्षा अफसरों ने भरी हुंकार, मांगा अधिकार

फतेहपुर, जागरण संवाददाता: प्रदेशीय विद्यालय निरीक्षक संघ के सदस्यों ने सोमवार को बांह में काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। अधिकार दिए जाने की हुंकार भरते हुए बीएसए विनय कुमार के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेजा।
चेतावनी दी कि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो आगामी 12 जुलाई को प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। अधिकारों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में जिले के सभी ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारी शामिल रहे। मांग पत्र में विद्यालय निरीक्षक संघ ने कहा कि शासन और विभाग द्वारा लगातार अधिकारों को केन्द्रीकरण किया जा रहा है। संगठन इसे बर्दास्त नहीं करेगा। उन्होंने मांग की कि खंड शिक्षा अधिकारियों को आज तक ब्लाक स्तर पर न तो वाहन उपलब्ध कराए गए और न ही वाहन अनुबंधित करने के लिए बजट प्रदान किया गया। ऐसी स्थिति में बिना वाहन के स्कूलों का निरीक्षण बड़ी चुनौती है। ज्ञापन में पांच तरह की मांगों को पूरा करने की मांग की गयी है। विरोध प्रदर्शन में बीईओ पुष्पराज ¨सह, राकेश सचान, रवीन्द्र शुक्ला, रतन लाल समेत अनेक मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines