15000 शिक्षक भर्ती : नियुक्ति पत्र बंटा, अभ्यर्थियों की सूची नदारद

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती पूरी हो चुकी है। चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी बांटे जा चुके हैं, लेकिन किसी भी जिले ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी नहीं की है।
युवाओं ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सूची गुणांक सहित जारी करने की मांग की है। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती में तमाम अनियमितताएं सामने आ चुकी हैं। इलाहाबाद में तो एक लिपिक को निलंबित तक किया जा चुका है। ऐसे ही अन्य कई जिलों में मेरिट से कम अंक पाने वालों को तैनाती देने की शिकायतें आम हो गई हैं। बीते 28 जून को नियुक्ति पत्र बांटा जा चुका है, लेकिन अब तक चयनित अभ्यर्थियों की सूची, पता एवं गुणांक आदि जारी न होने से आरोपों का दौर जारी है। बीटीसी 2011-12 बैच के अभ्यर्थियों ने शनिवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में बैठक करके इस संबंध में आंदोलन करने की रणनीति बनाई है। रवीश यादव, विकास शुक्ल ने बताया कि आठ अगस्त को बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय का घेराव करने का निर्णय हुआ है।
परीक्षा केंद्र बदला : राब्यू, इलाहाबाद : बीटीसी प्रशिक्षण 2013 तथा सेवारत् (मृतक आश्रित)/उर्दू बीटीसी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा आठ से दस अगस्त तक राजकीय इंटर कालेज, इलाहाबाद में होने थी। अपरिहार्य कारणों से केंद्र में परिवर्तन किया गया है, अब उक्त परीक्षा रानी रेवती देवी इंटर कालेज सिविल लाइंस इलाहाबाद में होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव नीना श्रीवास्तव ने यह जानकारी दी है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines