न्यायालय तक पहुंचा है पीसीएस परीक्षा मामला

लोकसेवा आयोग ने बीते 11 जनवरी को पीसीएस 2016 का विज्ञापन जारी किया। परीक्षा के लिए चार लाख 36 हजार 413 अभ्यर्थी पंजीकृत थे और उनमें से दो लाख 50 हजार 696 परीक्षा में बैठे।
प्री परीक्षा का परिणाम बीते 27 मई को जारी हुआ इसमें सामान्य चयन के 630 एवं विशेष चयन के तीन पदों के लिए 14615 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें से 16 हजार 852 ऐसे अभ्यर्थी थे, जो सीसैट में फेल हो गए। परीक्षा में विशेष चयन के मात्र तीन पद थे, उसके लिए 1365 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए।
इससे तीन के सिवा सारे अभ्यर्थी रेस से बाहर हो गए थे। हालांकि परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को लेकर प्रकरण न्यायालय तक पहुंचा है। आयोग ने 20 सितंबर से लेकर आठ अक्टूबर तक मुख्य परीक्षा कराने का कार्यक्रम बीते 31 अगस्त को जारी किया। उसी के अनुरूप इम्तिहान होने जा रहा है। 1विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम : आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि हर दिन परीक्षा दो पाली सुबह 9.30 से 12.30 बजे एवं अपरान्ह दो से पांच बजे तक होगी। 20 को सामान्य अध्ययन का प्रथम एवं द्वितीय प्रश्नपत्र, 21 को सामान्य हंिदूी एवं निबंध, 23 को समाजशास्त्र, समाज कार्य प्रथम व द्वितीय, 24 को रक्षा अध्ययन प्रथम व द्वितीय, 26 को इतिहास प्रथम व द्वितीय, 27 को राजनीति विज्ञान एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंध, लोक प्रशासन प्रथम व द्वितीय, 28 को भूगोल प्रथम व द्वितीय, 29 को दर्शन शास्त्र, प्रबंध प्रथम व द्वितीय, 30 को अंग्रेजी, उर्दू, अरबी, हंिदूी, फारसी, संस्कृत साहित्य, भू-विज्ञान प्रथम व द्वितीय, तीन अक्टूबर को गणित, सांख्यिकी, वनस्पति विज्ञान प्रथम व द्वितीय, चार को प्राणि विज्ञान, भौतिक विज्ञान, वाणिज्य एवं लेखांकन प्रथम एवं द्वितीय, पांच को मनोविज्ञान, पशुपालन व पशु चिकित्सा विज्ञान प्रथम व द्वितीय, छह को अर्थशास्त्र, रसायन शास्त्र, कृषि प्रथम व द्वितीय, सात को विधि प्रथम व द्वितीय, आठ अक्टूबर को सिविल अभियंत्रण, यांत्रिक अभियंत्रण, विद्युत अभियंत्रण, कृषि अभियंत्रण प्रथम व द्वितीय प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines