अमरोहा : बेसिक शिक्षा विभाग के 100 शिक्षकों ने जिले को अलविदा कह दिया
है। इन शिक्षकों का गैर जनपद स्थानांतरण हो चुका है। इन्हें विभाग ने
कार्यमुक्त कर दिया है। जबकि अन्य जनपदों से आए करीब 152 शिक्षकों ने जिले
में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
बाकी बचे शिक्षक अभी तक कार्यमुक्त नहीं हुए हैं। इनमें से कई शिक्षक ऐसे भी हैं जो ट्रांसफर नहीं चाहते हैं। इसके पीछे कारण है कि उन्हें मन चाहा जिला नहीं मिला। वहीं जिले में गैर जनपद से करीब 152 शिक्षक-शिक्षिकाएं आ चुके हैं। अभी 33 अध्यापक और आने है। जिसमें गैर जनपद से आने वाले शिक्षकों की संख्या करीब 185 है।
गैर जनपद स्थानांतरण में जिले से 100 शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जा चुका है। इसके सापेक्ष करीब 152 शिक्षक जिले में आ च के हैं। इन्हें नियुक्ति दी जा रही है। जिन स्कूलों में शिक्षकों की ज्यादा जरूरत होगी वहां इनकी तैनाती की जाएगी। शमीम खानम, बीएसए, अमरोहा।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- वकीलों की महंगी फीस से तांग हिमांशु राणा ने सुप्रीम कोर्ट में खुद केस की पैरवी करने की अनुमति मांगी
- शिक्षा मित्र बनाम हिमांशु राणा , अचयनित टेट पास अभ्यर्थी संगठन क्या बड़े बड़े वकीलों की फौज शिक्षा मित्रों को बचा सकेगी
- शिक्षामित्र ने टी.ई.टी. को दिया नया नाम: मानना पड़ेगा काबलियत को
- कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बड़ा तोहफा, HRA 20 फीसदी बढ़ा
- लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रफेसर कर रहे बेटियों का शारीरिक शोषण
- Vacant Seat Status : प्रशिक्षु शिक्षक चयन 2011 के अन्तर्गत रिक्त 72825 पदों के सापेक्ष जनपद में रिक्त सीटों का ब्यौरा
- खुशखबरी : विधानसभा चुनाव से पहले लागू हो सकता है सातवां वेतन, औसतन 25 फीसद बढ़ेगा वेतन
- सातवें वेतन आयोग में निचले स्तर के कर्मचारियों का HRA जोरदार बढ़ेगा
बाकी बचे शिक्षक अभी तक कार्यमुक्त नहीं हुए हैं। इनमें से कई शिक्षक ऐसे भी हैं जो ट्रांसफर नहीं चाहते हैं। इसके पीछे कारण है कि उन्हें मन चाहा जिला नहीं मिला। वहीं जिले में गैर जनपद से करीब 152 शिक्षक-शिक्षिकाएं आ चुके हैं। अभी 33 अध्यापक और आने है। जिसमें गैर जनपद से आने वाले शिक्षकों की संख्या करीब 185 है।
गैर जनपद स्थानांतरण में जिले से 100 शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जा चुका है। इसके सापेक्ष करीब 152 शिक्षक जिले में आ च के हैं। इन्हें नियुक्ति दी जा रही है। जिन स्कूलों में शिक्षकों की ज्यादा जरूरत होगी वहां इनकी तैनाती की जाएगी। शमीम खानम, बीएसए, अमरोहा।
- Big Breaking : सरकारी कार्मिको पर अब नहीं होंगे सीधे मामले दर्ज
- लेकिन याद रखना मैं धृतराष्ट्र नहीं बनूँगा : हिमान्शु राणा
- शिक्षामित्रों को हटाकर खुद नौकरी पाने का ख्वाब देख रहे बेरोजगारों के लिए बुरी खबर
- सोशल मीडिया पर वायरल : सातवें वेतनमान में क्या होगा प्राथमिक / उoप्राoविo में कार्यरत शिक्षकों का वेतन ? कितनी मिलेगी सैलरी देखें पूरा संभावित
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
No comments :
Post a Comment