Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Transfer news : सौ ने किया अलविदा, 152 शिक्षक आए

अमरोहा : बेसिक शिक्षा विभाग के 100 शिक्षकों ने जिले को अलविदा कह दिया है। इन शिक्षकों का गैर जनपद स्थानांतरण हो चुका है। इन्हें विभाग ने कार्यमुक्त कर दिया है। जबकि अन्य जनपदों से आए करीब 152 शिक्षकों ने जिले में कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
शासन ने शिक्षकों का गैर जनपद स्थानांतरण का आदेश जारी किया तो शिक्षकों की अपने जिलों में जाने की उम्मीद जग गई। जिले से करीब 158 शिक्षकों ने गैर जनपद स्थानांतरण का आवेदन किया। काउंस¨लग के बाद विभाग ने इसे स्वीकार कर लिया। विभाग ने इन्हें रिलीव करने की कवायद शुरू की। इसमें पहुंचे 100 शिक्षकों को विभाग ने गैर जनपद रिलीव कर दिया।
 बाकी बचे शिक्षक अभी तक कार्यमुक्त नहीं हुए हैं। इनमें से कई शिक्षक ऐसे भी हैं जो ट्रांसफर नहीं चाहते हैं। इसके पीछे कारण है कि उन्हें मन चाहा जिला नहीं मिला। वहीं जिले में गैर जनपद से करीब 152 शिक्षक-शिक्षिकाएं आ चुके हैं। अभी 33 अध्यापक और आने है। जिसमें गैर जनपद से आने वाले शिक्षकों की संख्या करीब 185 है।


गैर जनपद स्थानांतरण में जिले से 100 शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जा चुका है। इसके सापेक्ष करीब 152 शिक्षक जिले में आ च के हैं। इन्हें नियुक्ति दी जा रही है। जिन स्कूलों में शिक्षकों की ज्यादा जरूरत होगी वहां इनकी तैनाती की जाएगी। शमीम खानम, बीएसए, अमरोहा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates